रैना ने टी-20 वर्ल्ड कप की नहीं छोड़ी उम्मीद

By: Jan 27th, 2020 12:02 am

नई दिल्ली –आस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 होने में अब भी काफी समय है। सुरेश रैना दिग्गज खिलाड़ी हैं और अब भी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उम्मीद खोई नहीं है। अगस्त में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज का कहना है कि वह लगातार बेहतर हो रहे हैं और आईपीएल के 13वें संस्करण में वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। कई महीनों से क्रिकेट से बाहर चल रहे रैना ने स्वीकार किया कि वह आईपीएल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का प्लेटफॉर्म मान कर चल रहे हैं। उन्होंने कहा, हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन मैंने हमेशा क्रिकेट का लुत्फ  उठाया है। मैंने कभी इस बात की परवाह नहीं कि मैं कहां क्रिकेट खेल रहा हूं। मैंने अपना कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है। मैं आईपीएल में अच्छा करने में सक्षम हूं। मैं यह समझने का प्रयास करूंगा कि मैं किस तरफ जा रहा हूं। यदि मेरा घुटना ठीक रहता है और मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता हूं, तब मेरे पास क्रिकेट खेलने के लिए 2-3 साल का समय और होगा। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप होगा। मैंने टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App