रोजाना 12 लोगों की सड़क हादसों में मौत

By: Jan 16th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार रोजाना 12 से अधिक लोग पंजाब की सड़कों पर होने वाले सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं। बीते सालों में किए गए प्रयासों के कारण सड़क हादसों में होने वाली मौतों के आंकड़ों में गिरावट देखी गई है। वहीं मरने वालों में सबसे अधिक मृत्यु ;86 प्रतिशतद्ध पुरुषों की होती हैए जो कि 25 से 35 आयु वर्ग के पुरुष होते हैं और पंजाब में होने वाली मौतों में 14 प्रतिशत महिलाएं होती हैं। ये आंकड़ें श्री नवदीप असीजाए ट्रैफिक एडवाइजरए पंजाब ने चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ  कॅलेजज ;सीजीसीद्धए लांडरां में आज सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान सबके सामने रखेंए जिसमें सैंकड़ों लोग शामिल हुए। एनजीओए ड्राइव स्मार्ट ड्राइव सेफ द्वारा आयोजित कार्यक्त्रम में सड़क हादसों में पीडि़तों की याद में एक शपथ समारोह और एक मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद वॉकथॉन किया गया और इस अवसर पर एक मानव श्रृंखला भी बनाई गई। डॉण् एसण्एसण्चौहानए एडीजीपी ट्रैफिक पंजाबए जो इस अवसर पर मुख्यातिथि थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App