रोड सेफ्टी में बिलासपुर प्रदेश भर में नंबर वन

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

तिमाही समीक्षा में एक भी हादसा नहीं हुआ दर्ज, चालकों को ड्राइविंग-पार्किंग के समझाए जा रहे नियम

बिलासपुर –ट्राइबल एरिया को छोड़ हिमाचल में बिलासपुर जिला रोड सेफ्टी में नंबर वन आंका गया है। जिला प्रशासन, परिवहन और पुलिस विभाग के सांझे प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज बिलासपुर जिला में हादसों में कमी दर्ज की गई है। पिछले तीन माह की समीक्षा में एक भी सड़क हादसा दर्ज नहीं किया गया है। प्रशासन व परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुरू किए गए विशेष जागरूकता के तहत वाहन चालकों को निरंतर ड्राइविंग और पार्किंग नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वर्ष 2018-19 के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो जिला में सड़क हादसों व उनमें होने वाली मौतों का ग्राफ कम हुआ है। 2018-19 में 193 हादसे दर्ज हुए, जिसमें 432 लोग घायल हुए थे। इसी प्रकार 2019-20 में हादसों में कमी दर्ज की गई, जिसके तहत 185 हादसे दर्ज हुए, जिनमें 318 लोग घायल हुए हैं। पिछले तीन माह में एक भी हादसा सामने नहीं आया है, जिस कारण जनजातीय जिलों को छोड़ हिमाचल में बिलासपुर को रोड सेफ्टी में अव्वल आंका गया है। यह खुलासा शुक्रवार को बचत भवन में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एसके पराशर व एचआरटीसी से आए अधीक्षक सोहन लाल की मौजूदगी में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विनय धीमान ने किया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, परिवहन विभाग और पुलिस सड़क हादसों को रोकने के प्रति बेहद गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। इन दिनों पूरे देश में आयोजित हो रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान भी वाहन चालकों को जिला के अलग-अलग भागों में जागरूक किया जा रहा है।  इस मौके पर मौजूद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एसके पराशर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में केवल परिवहन विभाग ने ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से 8.74 लाख रुपए जुर्माना चालान के रूप में वसूल किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App