लक्की नंबर ने दिलाया मिस कार्निवाल का ताज

By: Jan 8th, 2020 12:18 am

मनाली –नंबर का खेल जीवन में महत्त्वपूर्ण रहता है। अकसर यह देखा जाता है कि गाड़ी नंबर हो, चाहे मोबाइल नंबर हो, उसे हजारों लाखों रुपए खर्च कर लिया जाता है। यही नहीं    लक्की नंबर भाग्य की तकदीर को मुकाम हासिल करने में  देरी नहीं लगाता। जी हां, यहां नंबर तो लाखों रुपए देकर खरीदा नहीं गया ,बल्कि लक्की नंबर ने हाड़  कंपा देने वाली ठंड के बीच सिर पर ताज ही नहीं, बल्कि एक लाख रुपए की इनाम राशि भी प्रदान की। ऐसा नजारा कुल्लू-मनाली के लोगों को ही नहीं बल्कि देश -दुनिया के लोगों को माइनस डिग्री तापमान में पिछले छह दिन में मिनी मायानगरी के नाम से विख्यात पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित विंटर कार्निवाल में देखने को मिला। बता दें कि शरद सुंदरी का खिताब छोटी काशी के नाम से जाने जाने वाली मंडी की गुंजन को मिला। उसका टेग नंबर 20 था और यही नहीं 2020 नववर्ष में गुंजन को 20 टेग नंबर के संजोग ने मेहनत का फल दिया। वर्ष 2020 के वर्ष और 20 टेग नंबर को गुंजन अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल सकती है। यही नहीं जब से मनाली में विंटर कार्निवाल मनाया जा रहा है। तब से लेकर अब तक के इतिहास में  वर्ष के साथ टेग नंबर का आंकड़ा कभी साकार होता नहीं दिखा, लेकिन इस बार यह 20 नंबर विंटर कार्निवाल का इतिहास बनकर रह गया है। गुंजन के लक्की नंबर में इकाई कां अंक महत्त्वपूर्ण रहा। जहां दो जनवरी को माइनस डिग्री तापमान में मनु रंगशाला के मंच पर विंटर क्वीन प्रतिस्पर्धा के लिए रैंप पर उतरी, वहीं इसे टैग नंबर भी 20 मिला। 20 में भी इकाई का अंक दो था, जबकि नव वर्ष  2020 का पहला अंक दो ही है।  बता दें कि मंडी की इस बेटी  गुंजन सकलानी ने दो जनवरी से खासी मेहनत इस मुकाम को पाने के लिए की थी। ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत में गुंजन ने कहा कि 20 टेग नंबर उनके लक्की साबित हुआ है। वह अब इस नंबर को हमेशा अपने लिए लक्की मानते हुए भविष्य में जहां भी जरूरत होगी, इस नंबर का जरूर इस्तेमाल करेंगी। गुंजन की मानें तो अब वह भविष्य में अपनी किस्मत मिस इंडिया व मिस वर्ल्ड में आजमाना चाहती हैं। अपने दादा को प्रेरणा स्रोत मानने वाली गुंजन कहती है कि उन्हें एक बेहतर मंच यहां मिला है। ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि परिवार के आशीर्वाद से वह आगे भी जरूर अपने परिवार, जिला व प्रदेश का नाम देशभर में जरूर रोशन करेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App