लघु उद्योग को सबसिडी का लाभ लें युवा

By: Jan 30th, 2020 12:03 am

खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी के शुभारंभ पर मंत्री कंवर के बोल

ऊना – ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को खादी ग्रामोद्योग की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर परिषद पार्किंग ऊना में किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सतपाल सिंह सत्ती विशेष रूप से उपस्थित रहे। यहां प्रदेश व देश भर से आए लगभग 40 विभिन्न संस्थाओं के उद्यमियों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं। वीरेंद्र कंवर व सतपाल सत्ती ने प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय राज्य स्तरीय मेले के शुभारंभ अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियों से स्थानीय लोगों को लघु उद्योग लगाने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को लघु उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार 85 प्रतिशत उपदान प्रदान करती है। बेरोजगार युवाओं को लघु उद्योग या फिर कोई व्यवसाय अपनाने के लिए खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से उपदान राशि लेकर इस योजना का लाभ उठाना चाहिए, ताकि वे अपनी अजीविका कमा सकें। मेले के दौरान वीरेंद्र कंवर ने कृष्ण चंद तथा बलदेव चंद को कुम्हार सशक्तिकरण योजना के तहत विद्युत चालित चाक प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत कुल 20 विद्युत चाक प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर परउपायुक्त संदीप कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, निदेशक खादी ग्रामोद्योग मांगे राम, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम, एसडीएम ऊना डा. सुरेश जसवाल, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर, एसएसबीएलजे सचिव देश राज गौतम, जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा, डीआईसी अंशुल धीमान सहित आदि उपस्थित थे।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App