लापता नाबालिग का शव बरामद

By: Jan 31st, 2020 12:22 am

गदराना के कनैट गांव के जंगल में मिली लाश, पुलिस ने कब्जे में लिया शव

फतेहपुर – गत 26 जनवरी को पुलिस थाना फतेहपुर की पंचायत ठेहड़ के गांव गंडीरी के दो नाबालिग बच्चे अचानक लापता हो गए थे, जिनकी तलाश में फतेहपुर पुलिस की टीम के साथ-साथ बाहर से आई टीमें भी जुटी रहीं, लेकिन चार दिन तक उनकी कोई खबर न लगी। आखिरकार 30 जनवरी को दोपहर बाद एक गद्दी समुदाय के व्यक्ति ने पुलिस थाना इंदौरा के तहत पड़ती पंचायत गदराना के गांव कनैट के समीपवर्ती जंगल में एक व्यक्ति का शव देखा, जिसकी जानकारी इंदौरा थाना दी गई। आखिर लंबी पैदल दूरी तय कर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने पर पता चला। शव 26 जनवरी से लापता 11 वर्षीय रमन पुत्र रमेश का है, जिसकी पहचान उसके परिजनों ने की। बताया जा रहा कि शव के समीप दो जोड़े जूतों के पड़े थे, वहीं जो उन लापता बच्चों के पास दराटी व मोबाइल था, वे भी थोड़ी दूरी पर मिला। शंका जताई जा रही है कि मामला हत्या का है। हो कुछ भी, लेकिन पुलिस की टीम दूसरे लापता बच्चे की तलाश में जुट गई है। जिला पुलिस प्रमुख विमुक्त रंजन ने जानकारी देते बताया कि लापता दो बच्चों में से एक का शव बरामद हुआ है। दूसरे लापता बच्चे की तलाश जारी है। रमन माता-पिता का अकेला चिराग था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App