लोगों के सहयोग से सफल होगा स्वच्छता अभियान

By: Jan 22nd, 2020 12:16 am

पांवटा साहिब बीडीओ कार्यालय सभागार में बोले बीडीओ गौरव धीमान, जनप्रतिनिधियों का भी मांगा साथ

पांवटा साहिब –स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों सहित जन सहभागिता बहुत जरूरी है। तभी हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर सकते हैं। यह बात बीडीओ पांवटा गौरव धीमान ने पांवटा साहिब के बीडीओ सभागार में आयोजित एक बैठक के दौरान कही। जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में जिला उपायुक्त के आदेशानुसार विकास खंड कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा पर एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान की अध्यक्षता में की गई, जिसमें विकास खंड के अधीन आने वाले 64 पंचायत के प्रधान सहित महिला मंडल के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। इस बैठक में विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान, रेणु बाला एलएसईओ, एसईबीपीओ राजेश नेगी, राकेश कुमार पंचायत इंस्पेक्टर मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में जिला उपायुक्त के दिशा-निर्देशानुसार खंड के अंतर्गत आने वाली 64 पंचायत के प्रधानों को स्वच्छता के बारे अवगत करवाया कि इस मिशन पर कैसे काम करना है और क्या प्रावधान है। बैठक में बताया कि आगामी पांच जून को छह लाख पौधा रोपण का लक्ष्य को देखते हुए सभी पंचायत प्रधान को अपनी-अपनी पंचायत में तीन हजार पेड़-पौधे लगाने को कहा, ताकि वातावरण स्वच्छ रह सके। बीडीओ ने बताया कि अपनी पंचायत को साफ-सुथरा रखें। साथ ही जिला उपायुक्त के दिशा में प्लास्टिक बैग को घर में पड़ी बोतल में एकत्रित करें, ताकि उसका उपयोग किसी कार्य में किया जा सके। साथ ही प्लास्टिक बैग का कम से कम उपयोग करें। बीडीओ ने बताया कि हाल ही में जिला सिरमौर के उपायुक्त स्वच्छता पर देश भर से दिल्ली में सम्मानित किए गए हैं। इस दिशा में हमें आगे ओर कार्य करना चाहिए, ताकि हमारा जिला स्वच्छता में सबसे आगे रहे और इनसे होने वाली बीमारियों से बच सके। उन्होंने पंचायत के प्रधान को 14वें वित्तीय आयोग से पंचायत में कार्य करने का कहा। बैठक में शहरी भाग की पांच पंचायतों में स्वच्छता की समस्या को लेकर पंचायत प्रधान द्वारा बीडीओ के समक्ष अपनी समस्या रखी, जिसमें स्वच्छता पर अलग से बजट का प्रावधान करने को कहा गया। इन पंचायतों में दिनोंदिन बढ़ती जा रही कूड़ा-कर्कट समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। शहरी पंचायत खासकर बद्रीपुर, अमरकोट, बहराल, रामपुरघाट में सबसे अधिक कूड़े की समस्या रहती है। ऐसे में शहरी क्षेत्र से सटी होने वाली पंचायत को इसका अलग कूड़ा सयंत्र बनाने की मांग रखी गई। इस मौके पर पातलियों पंचायत प्रधान दाता राम चौहान, बद्रीपुर पंचायत प्रधान रामलाल शर्मा, अमरकोट प्रधान राकेश मेहरालू, नघेता सुरेश शर्मा, धौलाकुआं मलकीत सिंह, माजरा बिजेश गोयल, भांटावाली सरवण कुमार समेत विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App