वरिष्ठता लाभ को सीएम के द्वार

By: Jan 16th, 2020 12:01 am

हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन ने उठाई मांग

मंडी – हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन द्वारा प्रदेश भर में मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने का अभियान जारी है। इस कड़ी में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी प्रमुख मांग नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता व अनुबंध काल को कुल सेवाकाल में जोड़ने के संदर्भ में संगठन के प्रदेश सचिव मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री से करसोग-तत्तापानी में मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी बातों को ध्यान से सुनना और कहा कि यह मामला उनके ध्यान में है। सीएम ने उक्त मांग को अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। संगठन के प्रदेश सचिव मोहन ठाकुर ने कहा कि हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन प्रदेश भर में ब्लॉक लेवल पर स्थानीय एसडीएम या तहसीलदार के माध्यम से 50 ज्ञापन भेजा जा चुका है। पदाधिकारी प्रदेश भर में स्थानीय विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री से लगातार मिल रहे हैं, लेकिन उनको सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं। उनकी जायज मांगों को लगातार दरकिनार किया जा रहा है। संगठन के प्रदेश महासचिव अनिल सेन ने कहा कि जब 15 मई, 2003 से पहले नियुक्त कर्मचारियों को उनके अनुबंध काल की वरिष्ठता का लाभ देखकर पुरानी पेंशन योजना में सम्मिलित किया जा सकता है,  तो संवैधानिक तरीके से आ एंड पी नियमों के तहत बैचवाइज और कमीशन आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता और अनुबंधकाल को कुल  सेवाकाल में क्यों नहीं जोड़ा जा सकता। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी न होने की स्थिति में संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में राजू वर्मा, मोहन ठाकुर, भूप सिंह वर्मा, अनिल शर्मा, अजय नेगी सहित 30 सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App