वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को दी कभी नहीं भूलने वाली हार, हमेशा रहेगा टीम इंडिया को मलाल

By: Jan 15th, 2020 11:59 am

भारतीय टीम को मिली साल की पहली हारवर्ष 2020 में अपने पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मंगलवार को उसे 10 विकेटों से हराते हुए कई शर्मनाक रेकॉर्ड अपने नाम करने के लिए मजबूर कर दिए। कंगारू टीम की इस जीत में हीरो रहे विस्फोटक डेविड वॉर्नर (नाबाद 128 रन, 112 गेंद, 17 चौके और 3 छक्के) और कप्तान आरोन फिंच (नाबाद 110 रन, 114 गेंद, 13 चौके और 2 छक्के)। दोनों के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने 256 रनों के लक्ष्य को एकतरफा बना दिया और 74 गेंद शेष रहते हुए रेकॉर्ड 10 विकेट से जीत दर्ज की।

क्यों बड़ा दर्द दे गई यह हार
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के लिए यह हार इसलिए भी बड़ा दर्द दे गई होगी, क्योंकि 50-50 क्रिकेट फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज खुद विराट कोहली हैं तो गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं और ये दोनों टीम में खेल भी रहे थे। आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन विराट के बाद दूसरे स्थान पर ओपनर और उपकप्तान रोहित शर्मा हैं। ये तीनों वे खिलाड़ी हैं, जिनसे विपक्षी टीम खौफ खाती है, लेकिन वानखेड़े में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। इतनी धाकड़ टीम और होम ऐडवांटेज होने के बावजूद 10 विकेट से हारने की शायद ही किसी ने उम्मीद की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App