विजिलेंस ने बद्दी में दबिश देकर खंगाला उद्योगों का रिकार्ड

By: Jan 4th, 2020 12:10 am

बीबीएन –राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को बद्दी में दबिश दी और फायर आफिसर के रिश्वत मामले से जुडे़ तमाम पहलूओं की पड़ताल की। विजिलेंस की टीम ने उन तमाम उद्योगों का रिकार्ड भी खंगाला गया है जिन्हें रिश्वत के आरोप में फंसे फायर आफिसर द्वारा एनओसी जारी की गई थी। यहां उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष आठ दिसबंर को विजिलेंस ने झाड़माजरी के एक उद्योग को एनओसी देने के एवज में बद्दी के फायर आफिसर देवेंद्र कुमार एक होटल से 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा था। इस दौरान देवेंद्र कुमार के हवाले से 15 हजार नकदी से भरा एक और पैकेट भी मिला था। इसी कड़ी में अब विजिलेंस ने रिश्वत के आरोपी फायर आफिसर देंवेंद्र कुमार के कार्यकाल में उद्योगों को दी गई एनओसी की तमाम फाइलें खंगालनी शुरू कर दी है । शुक्रवार को दिन भर विजिलेंस की टीम ने बद्दी स्थित दमकल केंद्र में डेरा जमाए रखा और उद्योगों की फायर एनओसी से संबंधित फाइलों को कब्जे में लिया , इसके अलावा उस उद्योग के एनओसी संबंधित दस्तावेजों को भी जुटाया गया है जिसके एवज में फायर आफिसर ने रिश्वत मांगी थी।  विजिलेंस की यह कार्रवाई गुपचुप तरीके से चलती रही लेकिन इसकी भनक लगते ही दिन भर बद्दी में हड़कंप मचा रहा। विजिलेंस के सूत्रों के अनुसार रिश्वतखोरी के इस मामले से जुड़े दस्तावेजों सहित अन्य उद्योगों को दी गई एनओसी के मामलों की भी पड़ताल की जा रही है। डीएसपी विजिलेंस संतोष कुमार ने बताया कि फायर आफिसर रिश्वत मामले को लेकर बद्दी से कुछ दस्तावेज जुटाए गए है, मामले की छानबीन चल रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App