वीरेंद्र गौतम फाउंडेशन ने नवाजे बुजुर्ग-नौजवान

By: Jan 29th, 2020 12:20 am

संतोषगढ़-ऊना क्षेत्र के तहत पड़ते गांव छतरपुर में वीरेंद्र गौतम मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा सम्मान व सेहत जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले बुजुर्गों, माताओं व नौजवानों को सम्मानित कर स्मृति चिन्हों से नवाजा गया। इस मौके पर कई बुद्धिजीवियों ने अपने विचार रखे व लोगों को सेहतमंद रहने हेतु जागरूक किया। वीरेंद्र गौतम मेमोरियल फाउंडेशन के संयोजक व पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजीव गौतम ने अपने संबोधन में सरकार से मिलावट-खोरो व जहरीली दवा कंपनियों पर जल्द करवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देश मे भयंकर बीमारियां फैल रही है और अगर सरकर ने शीघ्र कोई उचित कदम नहीं उठाए तो बहुत देर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को उद्योगपतियों को खुश करने की बजाए लोगों की सेहत का ख्याल रखना चाहिए व नौजवानों को रोजगार उपलबध करवाना चाहिए। इस मौके पर सरकार व जहरीली दवा कंपनियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया गया। इस मौके पर डाक्टर नीलम शर्मा, प्रधान दलजीत कौर, उपप्रधान अनिल शर्मा, प्रधान प्रेम सिंह, राजा राम, प्रेम चंद, गुर्मित चंद, दविंद्र पाल, मोहन लाल, लाहौरी राम, जगन नाथ, रोनक लाल, सुखविंद्र, जगदीश, विक्रम सिंह, स्वर्ण चंद, सुभाष चंद, सुखदेव, अर्जुन दास, मोहिंद्र पाल, जगत राम, दौलत राम, नरेश कुमार, राज कुमार, सोहन लाल, सोमा देवी, राजीव कुमारी, कमला देवी, सुमेश  कुमारी, पूनम देवी, अनुष्का, हर्ष लता, प्रियंका, ओमा देवी, सुमना देवी, वीना देवी, प्रवीण देवी, मनीषा, सलोचना देवी, पुष्पा देवी, उषा देवी, लता देवी, आरती, संतोष देवी, भोली देवी, सिसो देवी, कांता देवी, स्वर्णि देवी, गुर्वचनी देवी, सत्या देवी, चनो देवी, विद्या देवी, कर्मी देवी, ओमा देवी, कमला देवी, नवदीप, जगदेव सहित कई लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App