वुशू खेल में सिल्वर पदक विजेता को विज ने दी बधाई

By: Jan 30th, 2020 12:02 am

अंबाला,पंचकूला – गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि खेलों की संस्कृति हमें विरासत में मिली है। खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के खिलाडि़यों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रेरक अध्यायों का सूत्रपात किया है। सीनियर खिलाडि़यों से प्रेरणा लेकर जूनियर खिलाड़ी भी खेल के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर की स्कूल खेल प्रतियोगिता में वुशू खेल में 36 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर पदक जीतने वाले प्रयाग और 52 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर पदक जीतने वाले लक्ष्य शर्मा को विज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में इनका प्रदर्शन बेहतर रहा है और सरकार की नीतियों के चलते ये भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, ऐसी आशा व्यक्त की जाती है। इसी खेल प्रतियोगिता में ध्रुव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रयाग के पिता नरवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोच रविंद्र खत्री के मार्गदर्शन में हैदराबाद में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में वुशू खेल में संबंधित किलोग्राम वर्ग में बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यही बच्चे भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। इस अवसर पर कमल किशोर जैन, बीएस बिंद्रा, राजीव डिंपल, मीडिया प्रभारी विजेंद्र चौहान भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App