वैदिक मंत्रों के साथ सूर्य नमस्कार

By: Jan 29th, 2020 12:20 am

कांगड़ा –विश्वकीर्तिमान हिमालय हरिद्वार अस्पताल योग समिति  व त्रिगर्त दिव्य योग केंद्र का दो दिवसीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया है। इस शिविर में जिला कांगड़ा के 100 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस योग शिविर का शुभारंभ विजेता चौधरी प्रधानचार्य ज्ञान ज्योति बीएड महाविद्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर के प्रथम दिन वैदिक संध्या मंत्रों का उच्चारण, सूर्यनमस्कार का संपूर्ण अभ्यास करवाते हुए योग गुरु रणजीत ने बच्चों को योग के लाभ बताते हुए योगेश्वर श्रीकृष्ण की सोलह कलाओं को योग से प्राप्त करने का मार्ग बताया। दूसरे सत्र में सुरक्षा चौहान योग शिक्षिका ने बच्चों को कौन बनेगा अटल स्वास्थ्य रक्षक योग हॉट सीट टीवी शो के प्रारूप से परिचित करवाया और व्यवहारिक जीवन शैली को पवित्र बनाए रखना। शाम के सत्र में गौतम पठानिया मुख्य योग शिक्षक व वैद्य ने योग व प्राकृतिक चिककित्सा के मूल सिद्धांतों से परिचित करवाते हुए बच्चों को सामान्य रोगों को घरेलू उपचार से ठीक करने का ज्ञान दिया। शिविर के दूसरे सत्र में प्रातः छह बजे से योग शिविर में की प्रार्थना, योगिक जॉगिंग, सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम व ध्यान करवाया गया। ततपश्चात गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा फहराया गया, जिसमें विशेष अतिथि सेवानिर्वित कर्नल करतार  सिंह ने प्रकृति की छेड़छाड़ न हो, इस विषय के साथ सत्य ईमानदारी से राष्ट्र के लिए सेवा, दया व प्रेम से कार्य करने की शिक्षा बच्चों को दी। अंतिम स्त्र में योग गुरु रणजीत ने समय प्रबंधन, योग से दिव्य जीवन कैसे प्राप्त हो, इस विषय के साथ जीवन में सफल होने के मंत्रों से बच्चों को अवगत करवाया व राष्ट्रीय अभिवादन नमस्ते, हवन की महिमा का ज्ञान दिया। अंत में वंदेमातरम् से शिविर का समापन किया। मुख्यातिथि विजेता चौधरी ने योग गुरु रणजीत सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि आपने योग संस्कार युक्त शिविर हमारे ज्ञान ज्योति प्रांगण में करवाया और बच्चों को योगी के सान्निध्य में आगे बढ़ने को शुभकामनाएं दीं। शिविर में सुभाष, बबिता, प्रतीश, राजेश व राहुल ने योग सहायक के रूप में अनन्य भूमिका निभाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App