शान से जीते जोकोविच-फेडरर

By: Jan 23rd, 2020 12:06 am

आस्ट्रेलियन ओपन में दिग्गज आसानी से तीसरे दौर में

मेलबोर्न – खिताब के प्रबल दावेदार और गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच, 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर, महिलाओं में नंबर एक ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और तीसरी सीड जापान की नाओमी ओसाका ने बुधवार को अपने-अपने मुकाबले आसानी से जीतकर आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली। सात बार के विजेता और दूसरी सीड जोकोविच ने वाइल्ड कार्ड धारी जापान के तत्सूमो इटो को एक घंटे 35 मिनट में 6-1, 6-4, 6-2 से पराजित किया जबकि तीसरी सीड फेडरर ने सर्बिया के फिलिप क्रेजिनोविच को एक घंटे 32 मिनट में 6-1, 6-4, 6-1 से हरा दिया। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड बार्टी ने दूसरे दौर में स्लेवेनिया की पोलोना हरकोग को एक घंटे छह मिनट में 6-1, 6-4 से हराया। ओसाका ने चीन की सेईसेई झेंग को एक घंटे 20 मिनट में 6-2, 6-4 से पराजित किया। 23 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता और आठवीं सीड अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक को एक घंटे 18 मिनट में 6-2, 6-3 से हराया। सातवीं सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने स्पेन की पाउला बादोसा को एक घंटे 38 मिनट में 7-5, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। जोकोविच का तीसरे दौर में जापान के योशिहितो निशियोका से मुकाबला होगा, जो विश्व रैंकिंग में 71वें स्थान पर हैं।

दिविज दूसरे दौर में, बोपन्ना बाहर

मेलबोर्न – भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के आर्टेम सिताक की जोड़ी बुधवार को पुरुष युगल का अपना मुकाबला जीत आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर पर पहुंच गए जबकि रोहन बपन्ना और यासूताका उचियामा की जोड़ी हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। शरण और सिताक की जोड़ी ने एक घंटे 28 मिनट तक चले इस मुकाबले में पुर्तगाल के पाब्लो कारेनो बुस्ता और स्पेन के जुआओ सौसा की जोड़ी को 6-4, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। शरण और सिताक की जोड़ी का अगला मुकाबला 10वीं वरीयता प्राप्त मैट पोविच ब्रूनो सोरेस और बेन मोलाचलान ल्यूक बेमब्रिज की जोड़ी से होगा। बोपन्ना और उनके जोड़ीदार जापान के उचियामा को पूर्व नंबर एक अमरीका के ब्रायन बंधुओं बॉब और माइक की जोड़ी से एक घंटे 17 मिनट में 1-6, 6-3, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App