शिक्षण संस्थानों में स्टेडियम

By: Jan 24th, 2020 12:23 am

सरोह स्कूल के सालाना समारोह में बोले पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर

बंगाणा –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोह व राजकीय उच्च विद्यालय कोट में गुरुवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के ढांचे को सुदृढ़ व बेहतर बनाने के लिए शिक्षा संस्थानों में बच्चों को हर सुविधा देने का प्रयास कर रही है, ताकि पढ़ने वाले बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों में अधिकतर स्कूलों में बच्चों को खेलने के लिए स्टेडियम के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं तथा आने वाले समय में सभी शिक्षा संस्थानों में स्टेडियम का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरोह स्कूल के साइंस ब्लॉक भवन का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। ग्र्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पीने के पानी की विभिन्न स्कीमों पर सौ करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की जा रही है, ताकि पीने के पानी की समस्या न रहे। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में पर्यटन की आभार संभावनाएं हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए प्रयासरत है। आने वाले समय में हर गांव को संपर्क सड़क से जोड़ा जाएगा। बशर्ते लोग सड़क बनाने को भूमि लोक निर्माण विभाग के नाम पर करवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App