शिमला में जानलेवा बना कोहरा, अब महिला की मौत

By: Jan 12th, 2020 12:04 am

छत से बर्फ हटाने के दौरान गिरी महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम, चार दिन में 150 लोग पहुंचे हॉस्पिटल

शिमला-शिमला में बर्फ  पर जमे कोहरे ने दो लोगों की जान ले ली है। गुरुवार को जहां शिमला के रहने वाले एक व्यक्ति की डीडीयू में मौत हो गई थी, वहीं शनिवार को राज़धानी की एक अन्य महिला के प्राण भी कोहरे ने ले लिए। बताया जा रहा है कि बुधवार को छत से बर्फ  हटाने के दौरान महिला गिर गई। सिर में चोट आने के कारण महिला को आईजीएमसी रैफर किया गया था। यहां उसकी हालत में सुधार न होने के बाद शनिवार सुबह महिला की मौत हो गई। महिला शिमला के लक्कड़ बाजार क्षेत्र की रहने वाली थी। इसके साथ ही शिमला में शनिवार को बर्फ पर जमे कोहरे पर फिसलने से और 20 लोगों को अस्पताल पहुंचना पड़ा। चार दिनों के भीतर कोहरे पर फिसलने वालों का आंकड़ा 150 तक पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक इसमें कुल घायलों में से 21 पर्यटकों की तो हड्डियां ही टूट गई हैं। राजधानी में बुधवार  को  हुई बर्फबारी के बाद से लोगों  को पैदल चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिमला में ऐसा वर्र्षांे बाद हुआ है, जब बर्फ पर फिसलने के कारण चार दिन के भीतर 150 लोग घायल हो गए हैं। इससे दौरान बर्फ पर फिसलने के कारण दो लोगों की मौत भी हो गई है। बाकी एक प्रभावित आईजीएमसी के आईसीयू में एडमिट है। उधर, इस संबंध में डीडीयू के एमएस डा. लोकेंद्र का कहना है कि बर्फ पर फिसलने वाले घायलों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। वहीं, आईजीएमसी एमएस डा. जनक का कहना है कि लक्कड़ बाजार की रहने वाली एक महिला की मौत आईजीमएसी में हुई है। उनका कहना है कि लोग बर्फ पर धीरे चलें और ऐसे जूतें न पहनें, जो कोहरे पर आसानी से फिसलते हों।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App