शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल

By: Jan 27th, 2020 12:11 pm

बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के बारे में निर्णय और आम बजट में सकारात्मक उपायों की उम्मीदों के बीच सप्ताह के पहले दिन शेयर मार्केट गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 103 अंकों की गिरावट के साथ 41510 और एनएसई का निफ्टी 51 अंकों की गिरावट के साथ खुला। दोनों इंडेक्स पर बियरिश ट्रेंड बना हुआ है और गिरावट गहराती जा रही है, हालांकि रफ्तार धीमी है।

शुरुआती घंटे के कारोबार में 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 146.49 अंक नीचे 41,466.70 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। शुरुआती कारोबार में इंडेक्स 41,510.68 के हाई और 41,323.29 के लो के बीच देखा गया। वहीं, निफ्टी की बात करें तो इंडेक्स 0.40% नीचे 12,199.85 पर ट्रेड करता देखा गया। शुरुआती कारोबार में इंडेक्स 12,203.40 के हाई और 12,154.60 के बीच दिखा।

सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त देखने को मिली उनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्ससि बैंक और टाइटन के शेयर प्रमुख हैं। वहीं टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट दिखाई दे रही है।

निफ्टी की बात करें तो इंडेक्स के टॉप गेनर्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और यूपीएल हैं, वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील, हिंडाल्को और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर दिखाई दे रहे हैं।

पिछले सप्ताह क्या रहा बाजार का हाल
सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह 81,148 करोड़ रुपये घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान हुआ था। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई थी। हालांकि पिछले सप्ताह के आखिरी दो कारोबारी दिनों में बाजार में उछाल दर्ज की गई थी। शुक्रवार को सेंसेक्स 226.79 अंक (0.55%) उछलकर 41,613.19 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 67.90 अंकों (0.56%) की तेजी के साथ 12,248.25 पर बंद हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App