शोपियां में हिजबुल के तीन आतंकी ढेर

By: Jan 21st, 2020 12:05 am

सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, पुलिस का भगोड़ा भी मार गिराया

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया है। इनमें पुलिस का एक भगोड़ा भी शामिल है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि शोपियां में मारे गए तीन आतंकियों में से एक कमांडर वसीम अहमद वानी है, जो घाटी में 2017 से सक्रिय था। वह हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर था। उस पर चार नागरिकों और चार पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप है। उसके खिलाफ 19 एफआईआर दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे आतंकी का नाम आदिल शेख है। आदिल शेख विशेष पुलिस अधिकारी था, जो 2018 में बल छोड़ कर वाची के तत्कालीन विधायक एजाज अहमद मीर के आधिकारिक आवास से सात एके रायफल लेकर फरार हो गया था। तीसरे की पहचान की जाना शेष है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिला के वाची क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आंतकवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रविवार रात मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया था। पुलिस ने बताया था कि आतंकवादी की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अवंतिपुरा के चूरस्वू गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की पहचान शाहिद के तौर पर हुई हैं, जो अनंतनाग जिला के बिजबेहरा इलाके का रहने वाला था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App