श्रीनयनादेवी मंदिर ट्रस्ट ने सीएम रिलीफ फंड में दिए एक करोड़

By: Jan 29th, 2020 12:01 am

स्वारघाट – उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी मंदिर न्यास ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ की धनराशि भेजी है। यह राशि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों पर खर्च की जाएगी। मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बताया कि इससे पहले भी मंदिर न्यास की तरफ से गरीब लोगों के कल्याण के लिए कई बार आर्थिक सहायता व मदद राशि प्रदान की गई है। न्यास द्वारा इससे पहले भी गरीब लोगों की मदद व स्कूल और संस्कृत महाविद्यालय संचालित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती रही है। बता दें कि कि उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में हर वर्ष देश व विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि मांगते हैं। मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बताया कि श्रनयनादेवी मंदिर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की धनराशि प्रदान की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App