संस्कृति और नैतिक मूल्यों में सेवा भाव

By: Jan 17th, 2020 12:02 am

गृहमंत्री अनिल विज बोले, अपनो के बीच बैठ विकास कार्यों की चर्चा करना एक सुखद अहसास

अंबाला  – गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारी संस्कृति, सभ्यता, सामाजिक और नैतिक मूल्यों में सेवा भाव निहित है। लोगों के बीच बैठकर सामाजिक विषयों के साथ-साथ विकास कार्यों पर चर्चा करना सुखद अहसास देता है। हमें चाहिए कि हमारी संस्कृति और सामाजिक मूल्यों को प्रदर्शित और परिभाषित करता साहित्य अपने घरों में अवश्य रखना चाहिए ताकि भावी पीढियां अतीत के सामाजिक मूल्यों से सीख लेकर वर्तमान में सेवा और संस्कारों के नये अध्यायों का सूत्रपात कर सकें। विज सदर बाजार चौक अम्बाला छावनी में हर दिन की भांति अपने साथियों के बीच बैठकर विभिन्न सामाजिक विषयों को लेकर चर्चा कर रहे थे। लोगों के साथ बातचीत के दौरान उनका कहना था कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता रही है और इस कार्य को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। क्षेत्र में कईं बड़े-बड़े प्रोजैक्ट या तो पूरे कर लिये गये हैं या पाइप लाइन में हैं, जिनको समयबद्घ तरीके से पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर गृहमंत्री के साथ बैठे चाय की चुस्कियां ले रहे बीएस बिंद्रा, कमल किशोर जैन से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अनिल विज क्षेत्र के लोगों के लिये जिला में कईं बड़े-बड़े प्रोजैक्ट लेकर आए हैं और इन पर जो कार्य किया जा रहा है, वो उनकी सार्थक सोच का परिणाम है। स्पष्टड्ढवादिता उनका गहना है और जिस काम की हामी भरते हैं, उस कार्य को लगन और मेहनत के साथ पूरा करवाने का काम करते हैं। यही कारण है कि क्षेत्र में विकास कार्य पूरे जोरों पर है। उनका यह भी कहना था कि विज अब तो सत्ता और सरकार में हैं लेकिन विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने अपनो के बीच बैठना नही छोड़ा और लोग भी समय आने पर उनका जमकर साथ देते हैं। कुछ अन्य साथियों ने कहा कि अनिल विज हरमन प्यारे व्यक्तित्व हैं। प्रतिदिन अपने निजी साधन से ही हमारे बीच आकर विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा करते हैं। ऐसे व्यक्तित्व समाज में बहुत कम देखने को मिलते हैं। उल्लेखनीय है कि अंबाला छावनी में अंतरराष्ट्रीय फुटबाल स्टेडियम, शहीदी स्मारक, स्पोर्टस होस्टल, सुभाष पार्क, फोरलेन सडक का निर्माण, कैंसर केयर अस्पताल, मल्टी लेवल पार्किंग, उपमंडल स्तरीय लघु सचिवालय इत्यादि का निर्माण कार्य  पूरे जोरों पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App