सबरीमला मामले में वृहद पीठ करेगी सुनवाई

By: Jan 7th, 2020 12:02 am

नई दिल्ली – उच्चतम न्यायालय की नौ-सदस्यीय संविधान पीठ सबरीमला स्थित अयप्पा मंदिर सहित देश के विभिन्न मंदिरों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों में महिलाओं के प्रवेश सहित विभिन्न संवैधानिक बिंदुओं की सुनवाई अगले सोमवार से शुरू करेगा। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर सोमवार को यहां एक नोटिस जारी करके इस बाबत जानकारी दी गई है। नोटिस के अनुसार सबरीमला मामले में पुनर्विचार याचिकाओं एवं अन्य संवैधानिक पहलुओं की सुनवाई 13 जनवरी से होगी। नोटिस में हालांकि नौ-सदस्यीय संविधान पीठ के सदस्यों का खुलासा नहीं किया गया है। गौरतलब है कि गत वर्ष 14 नवंबर को तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति रोहिंगटन फली नरीमन, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा की संविधान पीठ ने 3:2 के बहुमत का फैसला सुनाया था, जिसके तहत सबरीमला सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों में महिलाओं के प्रवेश जैसे व्यापक मसले को वृहद पीठ के सुपुर्द कर दिया गया था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App