सरकार की नाकामी है खस्ता हाल सड़कें

By: Jan 16th, 2020 12:02 am

 नारायणगढ  – एडवोकेट धर्म वीर ढींडसा ने कहा की क्षेत्र की बदहाली का अंदाजा खस्ता हालत सड़कों लचर हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल किसानो और बेरोजगारी की मार से लगाया जा सकता है। ढींडसा ने कहा की क्षेत्र के ज्यादातर सड़क मार्ग खस्ता हाल हो चुके है लेकिन प्रदेश सरकार बेपरवाह और बेखबर है प्रदेश के मुख्या सड़क मार्ग क्षेत्र के लोगों की जीवन रेखा हैं इन सड़कों की खस्ता हालत के कारण न केवल क्षेत्र के लोगों को असुविधा और भारी परेसानी का सामना करना पड़ता है बल्कि निजी और सरकारी वाहनों को भी भारी नुक्सान सड़क में गडडे होने के कारण हो रहा है। सड़क में अत्याधिक गडडे होनं के कारण दुर्घटनाओं का भी भय हमेसा बना रहता है। नारायण गढ़ से अम्बालाए नारायणगढ से रायपुर रानी व् शाहा से शाहाबाद जाने वाली सड़कों की तो इतनी ज्यादा खस्ता हालत हो चुकी है की गढ़ों में सड़क तलाशनी पड़ती हैद्य  प्रदेश और क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कें न केवल आम जनता के ंिलए परेशानी का सबब बनी हुई है बल्कि प्रदेश की गठबंधन सरकार के हवा हवाई दावों की भी पोल खोल रही हैंद्य सरकार को तुरंत इनकी रिपेयर और पुनर्निर्माण का कार्य शुरू करवाना चाहिए ताकि लोगों को ही रही बेवजह परेशानी से रहत मील सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App