सरसाड़ी में धंस रही सड़क

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

प्रशासन-विभाग नहीं ले रहा सुध, घाटीवासियों ने दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम

कुल्लू –पर्यटन एवं धार्मिक नगरी मणिकर्ण को जोड़ने वाली भुंतर-मणिकर्ण सड़क बदहाली के आंसू बहा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण सरसाड़ी के पास है। जहां सड़क बार-बार धंस रही है। लेकिन प्रशासन और लोक निर्माण विभाग इसकी सुध नहीं ले रहे हैं। मौसम यंू ही खराब रहा तो सरसाड़ी के पास सड़क पूरी तरह से धंस जाएगी और भुंतर-मणिकर्ण के बीच वाहनों की आवाजाही लंबे समय के लिए थम जाएगी। जिसका खमियाजा घाटी के लोगों को भुगतना होगा। इस संबंध में घाटी के लोग शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग से मिले। घाटीवासी एवं होटल एसोसिएशन मणिकर्ण के अध्यक्ष किशन ठाकुर, प्रधान पूर्ण चंद, चमन ठाकुर, प्रधान गायत्री देवी, बीडीसी सदस्य यौवन लता ने कहा कि सरसाड़ी के पास पिछले कई वर्षों से जमीन धंस रही है और मार्ग पर सफर करना खतरनाक साबित हुआ है, परंतु प्रशासन और सरकार इसको लेकर कोई सुध नहीं ले रहे हैं। अगर 15 दिनों के भीतर यहां पर सड़क चौड़ा करने को लेकर कार्य शुरू नहीं हुआ तो मणिकर्ण घाटी के लोग अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे। वहीं, प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जितने भी सिंगल प्वाइंट हैं, उन्हें चिन्हित कर जल्द जौड़ा करने, जैंलनाला के पास पिछले कई वर्षों से पुल का निर्माण हो रहा है, वह कछुआ गति से चल रहा है, इसे जल्द करने के साथ-साथ छानीखोड़-पिणी सड़क के कार्य को तेज गति कररे के साथ पक्का करने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App