सर्दियों में 156 करोड़ के जख्म

By: Jan 17th, 2020 12:01 am

शिमला – हिमाचल को विंटर सीजन गहरे जख्म दे रहा है। भारी बर्फबारी के दौरान पहाड़ी प्रदेश को 156 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा 120 करोड़ का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आगामी दिनों के दौरान भी बारिश व बर्फबारी कहर बरपा सकती है। ऐसे में नुकसान का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। राज्य आपदा प्राधिकरण के अनुसार विंटर सीजन के दौरान हिमाचल में अब तक 156 करोड़ 68 लाख का नुकसान हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा लोक निर्माण विभाग को 120 करोड़ का नुकसान हो चुका है। राज्य में अभी कई सड़कों पर यातायात ठप है।  भारी बर्फबारी के कारण आईपीएच विभाग को भी करोड़ों की चपत लगी है। योजनाएं के प्रभावित होने से आईपीएच विभाग को 34 करोड़ का नुकसान हुआ है। वहीं, बर्फबारी से बिजली बोर्ड को भी भारी नुकसान हुआ है। राज्य के कई स्थानों पर अभी भी ट्रांसफार्मर बंद पडे़ हुए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत हिमाचल में आगामी दिनों के दौरान मौसम कडे़ तेवर दिखा सकता है। विभाग की मानें तो 20 जनवरी के बाद मौसम रौद्र रूप दिखा सकता है। हिमाचल में अगर फिर से बारिश-बर्फबारी होती है, तो विंटर सीजन के दौरान होने वाले नुकसान के आकड़ों में ओर बढ़ोतरी आने की संभावना जताई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App