सर्वर डाउन… लोगों को नहीं मिल रहा राशन

By: Jan 28th, 2020 12:20 am

स्वारघाट –राशन वितरण में पारदर्शिता के लिए शुरू की गई पीओएस सुविधा अब लोगों के साथ-साथ डिपो संचालकों के लिए मुसीबत बन गई। सर्वर में दिक्कत होने की वजह से डिपो संचालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं कार्डधारकों को भी सस्ते राशन के लिए कई-कई चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। नयनादेवी ब्लॉक के तहत 24 डिपुओं में इस महीने सर्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पीओएस डिजिटल मशीनों में सर्वर प्रॉब्लम के कारण डिपो संचालकों को राशन देने और उपभोक्ताओं को राशन लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा  है और  लोगों को बार-बार डिपुओं के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। कई बार तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि सर्वर की दिक्कत के कारण डिपो होल्डरों को बिना राशन दिए ही खाली घर लौटना पड़ रहा है, जिससे डिपो होल्डरों की रोजी-रोटी कमाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वही राशन नहीं मिलने से डिपो संचालकों और उपभोक्ताओं में  विवाद की स्थिति बन रही है। सहकारी सभा समिति एवं विक्रेता सभा नयनादेवी ब्लॉक के प्रधान निर्मल सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि या तो सभी डिपो संचालकों को वेतन दिया जाए या फिर उपरोक्त दिक्कत का ठोस हल निकाला जाए। उन्होंने कहा कि अगर उपरोक्त समस्या का शीघ्र हल नहीं होता तो डिपो संचालकों को मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App