सस्ती सब्जी… 50 रुपए में अढ़ाई किलो फूल गोभी

By: Jan 14th, 2020 12:25 am

बिलासपुर में सब्जियों के दाम गिरने से लोगों ने ली राहत की सांस, टमाटर 30-गाजर 20 रुपए किलो

बिलासपुर –एक सप्ताह के अंतराल के बाद सस्ती सब्जियों का दौर फिर लौट आया है। सोमवार को शहर में फूल गोभी फिर 50 रुपए में अढ़ाई किलो की दर से बिकी है। वहीं, हरे मटर के दामों में भी गिरावट आई है। कुछ दिन पहले 60 रुपए किलो बिकने वाला मटर सोमवार को 50 रुपए प्रति किलो बिका है। इसके अलावा आलू 25 रुपए, टमाटर 30 रुपए तो गाजर 20 रुपए किलो मार्केट में उपलब्ध करवाया गया है। बहरहाल हरी सब्जियां अब आम आदमी की थाली में लौट रही हैं। पिछले एक सप्ताह के भीतर सब्जियों के दामों में काफी गिरावट आई है। नतीजतन लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। कुछ सप्ताह पहले जहां सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे, वहीं अब रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली हरी सब्जियों के दाम कम हुए हैं। इस बीच बाजार में करेले ने भी दस्तक दे दी है। हालांकि करेला अन्य सब्जियों की तुलना 60 रुपए में प्रति किलो की दर से बिका है। बहरहाल शहर में अधिकतर सब्जियों के एकाएक सस्ता होने से लोग खूब खरीददारी कर रहे है। अधिकतर सब्जियों की खेप पंजाब के विभिन्न इलाकों से बिलासुपर पहुंच रही है। सब्जियों के सस्ते दामों पर मिलने से लोगों को काफी राहत मिली है। सर्दियों के इस मौसम में हरी सब्जियों के दाम में अब जाकर काफी गिरावट आई है। सब्जी विक्रेता सैम ने बताया कि हरी सब्जियों से लेकर आलू व टमाटर के दाम घटे हैं। इस बार सब्जियों के दामों में भी खासा उतार-चढ़ाव हुआ है। अभी सब्जियों के और सस्ती होने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App