सहारा योजना..हर पात्र तक पहुंचाएं

By: Jan 7th, 2020 12:16 am

मंडे मीटिंग के दौरान उपायुक्त विवेक भाटिया ने आशा वर्कर्स और पंचायत प्रधानों को दिए निर्देश

चंबा-राज्य सरकार की सहारा योजना को जिला के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने में आशा वर्कर और संबंधित पंचायत प्रधान की जिम्मेदारी सबसे अहम रहेगी। उपायुक्त विवेक भाटिया ने कार्यालय सभागार में आयोजित मंडे मीटिंग के दौरान निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से लाचार व्यक्तियों को मदद देने की दिशा में यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजना है।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की हिम केयर योजना में भी पहली जनवरी से पुनः पंजीकरण शुरू हो चुका है, जो कि 31 मार्च तक चलेगा। लोग लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से इस योजना में भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। बैठक के दौरान जिला में कौशल विकास को व्यवहारिकता देने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि कौशल विकास को सही दिशा देने के लिए एक जिला स्तरीय स्किल ट्रेनिंग कमेटी गठित की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में परियोजना अधिकारी डीआरडीए, प्रिंसीपल आईटीआई चंबा, जिला रोजगार अधिकारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केंष् और निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सदस्य रहेंगे। यह कमेटी कौशल विकास का रोडमैप तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि चंबा में कई तरह के पारंपरिक हस्तशिल्प उत्पाद मौजूद हैं जो कला और शिल्प की दृष्टि से बेजोड़ हैं। जरूरत इस बात की है कि यह सभी उत्पाद मार्केट डिमांड के अनुरूप विपणन योग्य स्टैंडर्ड के मानकों पर भी आधारित हो।  कचरा प्रबंधन को लेकर उपायुक्त ने साफ किया कि नगर परिषद को इस दिशा में गंभीर प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहर के एंटस्ी प्वाइंटों पर यदि कचरा दिखा तो इसके लिए नगर परिषद जिम्मेदार होगी। उपायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 22 जनवरी तक एक माडल आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनकर तैयार करवाया जाए। फर्श पर अच्छी किस्म की रबड़ मैटिंग के अलावा दीवारों पर भी आकर्षक रंगों वाले चित्र रहने चाहिए जो बच्चों के मनभावन हों। इस माडल आंगनवाड़ी केंद्र को आधार बनाकर जिले में अन्य आंगनबाड़ी केंषें को बनाया जाएगा, ताकि आंगनवाड़ी केंषें के स्वरूप में एक समानता दिखे। उपायुक्त ने खाद्य आपूर्ति निगम और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जिले के दूरदराज इलाकों में सर्दी के सीजन के दौरान सभी आवश्यक खाद्य वस्तुएं उपलब्ध रहें। विवेक भाटिया ने कहा कि बिजली बोर्ड को भी जिले में अपनी टसंसमिशन लाइनों के सुदृढ़ीकरण को लेकर व्यापक कार्ययोजना बनाए जाने की जरूरत है। जिले की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर बर्फबारी और भारी बारिश की सूरत में बिजली व्यवस्था तभी सुचारू रह पाएगी जब पुख्ता योजना को व्यवहारिक तौर पर धरातल पर लाया जाएगा। बैठक में चौगान नंबर-चार की डेवलपमेंट के मुद्दे पर उपायुक्त को अवगत किया गया कि इसके प्राक्कलन को एनएचपीसी द्वारा पुनर्निर्धारित  किया जा रहा है, जिसका जल्द ही कार्य आरंभ होगा।

बैठक में ये-ये रहे मौजूद

बैठक के दौरान एस्पिरेशनल जिला योजना के अलावा राष्टस्ीय उच्च मार्ग पर साइन बोर्डों की स्थापना, पुलिस अधीक्षक आवास के समीप पार्किंग निर्माण, जीरो प्वाइंट के समीप बनी पार्किंग की आक्शन, रेवेन्यू सदन निर्माण, एडवेंचर पार्क और ओपन जिम की स्थापना, टूरिस्ट स्पाटों के सौंदर्यकरण समेत अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App