साइंस ओलंपियाड में छाए हमीरपुर स्कूल के होनहार

By: Jan 30th, 2020 12:23 am

हमीरपुर –हमीरपुर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने साइंस ओलंपियाड की परीक्षा में सात  मेडल ऑफ  डिस्टिंक्शन, 11 गोल्ड मेडल, सात सिल्वर मेडल तथा सात ब्रांज मेडल हासिल किए। इसमें आंचल पहली कक्षा को गोल्ड मेडल मिला। कक्षा तीसरी के सूर्यांश चोपड़ा को गोल्ड, धृति शर्मा को सिल्वर तथा शिवम शर्मा को ब्रांज मेडल मिला। कक्षा चौथी के विनायक शर्मा को गोल्ड, आस्था विशिष्ट को सिल्वर तथा कृतिका को ब्रांज मेडल मिला। कक्षा छठी की रिधिमा चौहान को गोल्ड मेडल, कनिका चौहान को सिल्वर मेडल तथा आयान चोपड़ा को ब्रांज मेडल मिला। कक्षा सातवीं की रोजिका, श्रेया शर्मा, तनिष्क तथा यशस्वी को मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन मिला। हर्षित शर्मा तथा सिया शर्मा को गोल्ड मेडल, उपायन शर्मा तथा अर्शिया शर्मा को सिल्वर मेडल व अर्शित शर्मा तथा तनिष शर्मा को ब्रांज मेडल मिला। कक्षा आठवीं की सृष्टि शर्मा को मेडल ऑफ  डिस्टिंक्शन, आकांक्षा चौहान को गोल्ड, काजल जस्वाल को सिल्वर तथा इशिता शर्मा को ब्रांज मेडल मिला। कक्षा नौवीं की गार्गी राजपूत को गोल्ड मेडल, आदित्य पटियाल को सिल्वर मेडल तथा तनु को ब्रांज मेडल मिला। कक्षा दसवीं की अनाहिता को मेडल ऑफ  डिस्टिंक्शन तथा रिदम को गोल्ड मेडल मिला।11वीं कक्षा की नंदिनी को गोल्ड मेडल, कक्षा 12वीं की अदविता को मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन तथा इशिका रानी को गोल्ड मेडल मिला। विद्यालय प्रधानाचार्य घनश्याम कश्यप ने विजयी छात्रों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र दिए व एसओएफ के द्वितीय चरण में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App