सारी भेखली में होनहारों को तोहफे

By: Jan 21st, 2020 12:16 am

स्कूल के एनुअल फंक्शन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब बांधा समां

कुल्लू –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सारी भेखली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया। ‘छोटा बच्चा जान के न घबराना रे’ पर नन्हे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ठाकुर बतौर मुख्यातिथि समारोह में शामिल हुईं, जबकि हिमाचल प्लानिंग कमीशन के सदस्य युव राज बोध,  भाजपा आईटी सैल के प्रभारी एवं पार्षद तरुण विमल सहित कई गणमान्य लोग भी शामिल रहे। मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार दिए। स्कूल के प्रधानाचर्या बहादुर सिंह डोगरा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम लाल शर्मा ने अतिथि का स्वागत किया और स्कूल भवन का काम पूरा करने पर मुख्यातिथि का धन्यवाद किया।  समारोह की शुरुआत शिवानी, पूजा, सीता, गीता द्वारा गाए वंदे मातरम् से हुई।  प्रीता, पूजा, शिवानी, उषा, वर्षा, शबनम और सहेलियों ने मां शारदे, सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। जमा दो के हिमेश ने कुल्लवी गीत विदा लगी दशमी प्रस्तुत किया। हीना, जागृति, नेहा, द्रापदी, मीरा, चेष्टा, शिवानी, पल्लवी ने सामूहिक लाहुली नाटी पेश कर खूब वाहवाही लूटी। समूह गान  पूजा, गीता, शिवानी और सखियों ने प्रस्तुत किया। कांगड़ी गीत पर डांस कर स्मृति, विशाल, सुजीत, जितेंद्र,  साहिल, निखिल, भूमिका, रितेश, शारदा, ज्योतिका, रक्षा ने खूब धमाल मचाया। संदली संडली नैना विच तेरा नाम पंजाबी गीत पर पूनम, वंशिका, काजल, मोनिका,  कोयला, समीक्षा ने नृत्य कर सभी को थिरकने पर विवश किया। जमा दो की छात्रा रवीना ने लाल तेरा साफा कल गीत गाकर मंत्रमुगध किया। रंगीलो म्हारा ढोलना गीत पर प्रोमिला, ललिता, अनिता, दोमा ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। भारतीय सेना के शौर्य पर आधारित मूक अभिनय में समीर, अंकुश, युवराज, अक्षय, रिंकू, सुरेंद्र और रोहित ने बेजोड़ अभिनय का परिचय दिया। मूक अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। साथ ही बच्चों ने किन्नौरी हरियाणवी गीतों पर खूब डांस किया। मुख्यातिथि ने संदीप, जतियंद्र, पूनम, शारदा, अक्षय, पल्लवी, सीता,  तरुण, गुंजन, यशिका, अंकुश, विपिन, निखिल, अमन,  कोमल, संजना, पूजा, रजनीश, महिमा, दीक्षा, शिवानी,  मोनिका, संजना, ज्योतिका, दोमा कुमारी, तुषार,  वंशिका, आर्यन, हिमेश, ऐश्वर्य, अनुशिका को विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल आने पर मेडल दे कर पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि के समक्ष स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि बच्चों को पूरी मेहनत के साथ हर गतिविधियों में भाग लेना चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App