सावित्रीबाई फुले की प्रेरणा ने बनाया शिक्षिका

By: Jan 4th, 2020 12:25 am

छुट्टियों में बच्चों को पढ़ा रही कुल्लू की अध्यापिकाओं ने प्रकट किए विचार,शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति ने सम्मानित की चार शिक्षिकाएं

कुल्लू –कहते है कि जीवन में कुछ पाने के लिए प्रेरणा की जरूरत होती है। हिम्मत और हौसले से अगर प्रेरणा के साथ कार्य करते हैं तो मुकाम हासिल होने में देरी नहीं लगती है और तमन्ना के साथ फल प्राप्त होता है। कुछ यूं प्ररेणा का जिक्र सर्दियों की इन छुट्टियों में स्कूल बंद होने के बावजूद बच्चों को निःशुल्क कोचिंग दे रही सरकारी स्कूल की अध्यापिकाओं ने शुक्रवार को भारत के प्रथम कन्या विद्यालय में प्रथम महिला शिक्षिका रहीं सावित्रीबाई फुले की जयंती पर किया। भावुक होकर शिक्षिकाओं ने कहा कि सावित्रीबाई फुले की प्रेरणा ने महिलाओं को आज शिक्षिका बनने का सौभाग्य दिया है, जिसे आज ही नहीं बल्कि आगे भी शिक्षिका बनने वाली महिला भूल नहीं सकती है। उनकी प्रेरणा से आज महिलाएं शिक्षा विभाग में बड़े औहदे तक पहुंचने में कामयाब हो रही हैं। बता दें कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (छात्र) स्कूल ढालपुर में शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति ने भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती को पहली बार नौनिहालों के साथ मनाई। यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में शुक्रवार को प्रेरणा स्त्रोत से कम नहीं रहा। इस दौरान शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति द्वारा जिलाभर के बच्चों को जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग देने वालीं चार शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। जब कक्षा में टीचर होम कमेटी ने सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम को सरप्राइज के रूप में आयोजित किया गया तो, शिक्षिकाएं भी इस सरप्राइज से बेहद खुश हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति सरवरी कुल्लू के अध्यक्ष श्याम लाल हांडा ने की। वहीं, कार्यक्रम में प्रारंभिक बीआरसी कुल्ल खंड-2 के बीआरसी कुलदीप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अध्यक्ष, बीआरसी के साथ-साथ प्रवक्ता टेडी सिंह, प्रवक्ता जीत राणा, केडी महंत, रविंद्र ठाकुर के हाथों देश की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले को याद करते हुए शिक्षिका मंजु लता शर्मा, मीनाक्षी मिश्रा, कुसुम लता, विद्या ठाकुर के साथ सानवी फाउंडेशन ब्रो कुल्लू की अध्यक्ष वीना नेगी को भी सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App