साहब! अधिकारी नहीं कर रहे काम

By: Jan 17th, 2020 12:02 am

पंचकूला – भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा संबंधित सीटू मोरनी ब्लॉक की बैठक गांव खरोग में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला व राज्य सचिव लच्छी राम शर्मा ने कहा कि पंचकूला जिले के निर्माण मजदूरों को 90 दिन की वेरिफिकेशन यूनियन करती थी, अब उसकी जिम्मेदारी बीडीपीओ व संबंधित अधिकारियों को दे रखी है, लेकिन बीडीपीओ व उससे संबंधित अधिकारी उसकी वेरिफिकेशन करने से मना करता है, जिससे मजदूरों को दिहाड़ी तोड़कर दफ्तरों के चक्कर काटने के लिए मजबूर कर दिया है, साथ ही नगर निगम के क्षेत्र में आने वाले मजदूरों की वेरिफिकेशन कोई भी अधिकारी नहीं कर रहा है, जिसके लिए उपायुक्त को लिखित में दे चुके हैं, लेकिन उसके बाबजूद कोई पत्र जारी नहीं किया। बोर्ड में 3000 करोड़ रूपया होने के बावजूद मजदूरों को समय पर बेनिफिट नहीं मिल रहा है। जनवरी 2019 को सरकार ने बोर्ड का सारा कार्य ऑनलाइन कर दिया है जिन मजदूरों ने जनवरी 2019 में कन्यादान, मृत्यु मुआवजा राशि के लिए आवेदन किया था, तब से अब तक एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पंचकूला जिले में एक भी मजदूर के खाते में राशि नहीं आई। अधिकारी मनमर्जी की शर्तें लगाकर बार-बार ऑब्जेकशन लगा रहे हैं हर बार नया ऑब्जेकशन लगा रहे हैं, जिसके बारे में कई बार अधिकारियों को लिखित में भी दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके लिए पंचकूला जिले के प्रत्येक गांव की मीटिंग करते हुए मजदूरों को इकट्ठा करके पंचकूला उपायुक्त कार्यालय पर फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रदर्शन करेंगे, यदि समय रहते समस्या का हल नही हुआ तो उपायुक्त कार्यालय पर व श्रम कल्याण बोर्ड पर अनिश्चित कालीन धरना लगेगा। बैठक में  लाल  िरामरत्न, मदन लाल शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App