सिंधू और सायना तथा समीर और प्रणय दूसरे दौर में

By: Jan 8th, 2020 7:16 pm

कुआलालम्पुर –  छठी वरीय भारत की पीवी सिंधू और सायना नेहवाल ने नये साल के पहले बैडमिंटन टूर्नामेंट मलेशिया मास्टर्स में बुधवार को महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली जबकि पुरूष एकल में समीर वर्मा और एचएस प्रणय दूसरे दौर में पहुंच गए हैं लेकिन किदाम्बी श्रीकांत, परूपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। गत वर्ष विश्व चैंपियन बनीं सिंधू ने महिला एकल के पहले दौर में रूस की एवेजिनिया कोसेत्काया को 35 मिनट तक चले मैच में लगातार गेमों में 21-15, 21-13 से पराजित किया। विश्व की छठे नंबर की भारतीय शटलर ने रूसी खिलाड़ी के खिलाफ 2-0 का करियर रिकार्ड बना लिया है। गैर वरीय सायना नेहवाल ने बेल्जियम की लियाने तान को 36 मिनट में 21-15, 21-17 से लगातार गेमों में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। विश्व में 11वीं रैंकिंग की सायना का 45वीं रैंकिंग की तान के खिलाफ 2-0 का रिकार्ड हो गया है। पुरुष एकल में समीर वर्मा ने दूसरे दौर में पहुंचकर भारतीय उम्मीदों को कायम रखा। समीर ने थाईलैंड के कांताफोन वांगचेरोन को 45 मिनट में लगातार गेमों में 21-16 21-15 से हराया था। समीर का दूसरे दौर में मलेशिया के ली जी किया से मुकाबला होगा जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी का 1-2 का रिकॉर्ड है। समीर विश्व रैंकिंग में 33वें और जिया 14वें नंबर पर हैं। प्रणय भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। प्रणय ने जापान के कांता सुनेयामा को 34 मिनट में 21-9 21-17 से पराजित किया। प्रणय का अगला मुकाबला दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जापान के मोमोता से होगा जिन्होंने भारत के परुपल्ली कश्यप को हराया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App