सिट्रस फेस्टिवल उत्साह के साथ मनाया

By: Jan 29th, 2020 12:03 am

बागबानी विभाग और पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कारपोरेशन के सहयोग से खट्टे फल फेस्टिवल संपन्न

अबोहर – पंजाब सरकार के बागबानी विभाग और पंजाब ऐग्री एक्सपोर्ट कारपोरेशन के सहयोग से संगम पैलेस में आयोजित किया गया अपनी तरह का अनोखा सिट्रस (खट्टे फल) फेस्टिवल प्रदेश भर और पड़ोसी राज्यों से आए करीब दो हजार किसानों की शिरकत के साथ संपन्न हो गया। इस आयोजन में कोई भी सरकारी संगठन और खट्टे फलों का उत्पादन करने वाला किसान मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते थे , जिसकी निर्णायक मंडली में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय और बागवानी विभाग के विशेषज्ञ शामिल थे। विभिन्न श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पंजाब स्टेट फामर्स एंड फील्ड वर्कर्स कमीशन के चैयरमेन चैधरी अजयवीर जाखड़ ने सम्मानित किया। आयोजकों ने कुल 80 किसानों को सम्मानित किया। पंजाब के बागबानी विभाग की निदेशिका शैलेंद्र कौर, आईएफएस ने इस अवसर पर कहा कि पंजाब देश में खट्टे फलों के उत्पादन में अग्रणीय स्थान रखता हैं तथा इस फेस्टिवल में मिले किसानो के रिस्पांस ने यह सिद्ध कर दिया है कि निकट भविष्य में भी पंजाब की यह अग्रणीयता बरकरार रहेगी। इस आयोजन में प्रदेश भर से आये किसानों का खट्टे फलों के उत्पादन की दिशा में विचारों का आदान-प्रदान हुआ जो कि उनके व्यापार के लिये लाभकारी होगा। इस अवसर पर मुख्यातिथि चौधरी अजयवीर जाखड़ ने कहा कि पंजाब ऐग्रो पंजाब के कृषि परिदृश्य में नवीनतम तकनीकों को पेश कर नए आयाम स्थापित कर रहा है जो कि कृषक समाज के हित हैं। इसमें एडवांस टेक्नोलॅजी की ग्रेडिंग और वैक्सिंग प्लांट शामिल है। पंजाब ऐग्रो इंडस्टीज कारपोरेशन लिमेटिड के प्रबंध निदेशक मनजीत सिंह बराड़ आईएएस ने कहा कि उनका विजन अधिकतम मार्केट शेयर पर काबिज होने के साथ साथ खट्टे फलों के उत्पादकों को हर संभव सहायता प्रदान करवाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App