सिहुंता में विधायक ने नवाजे होनहार

By: Jan 13th, 2020 12:20 am

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अव्वल रहे मेधावियों को बढ़ाया हौसला

सिहुंता – विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्त्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2018-10 का जिला स्तरीय पारितोषिक वितरण समारोह रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर पंचायत भवन परिसर में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में हलके के विधायक विक्रम जरयाल ने बतौर मुख्यातिथि, जबकि शिक्षा बोर्ड के सहायक सचिव सुरेश बैरी ने विशेषातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान मंच का संचालन तपेश द्वारा किया गया। समारोह के दौरान मुख्यातिथि ने जिला व तहसील स्तर पर परीक्षा में पहले तीन स्थान पाने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही परीक्षा के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए विभिन्न पाठशालाओं के मुख्याध्यापकों, प्रिंसीपल व शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्यातिथि ने गायत्री परिवार के सामाजिक कुरीतियों व भ्रष्टाचार को मिटाने सहित विभिन्न मुद्दों पर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने साथ ही छात्रों से नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया। जिला संयोजक विक्रम सिंह ने मुख्यातिथि व विशेषातिथि का स्वागत करने के साथ सम्मानित करने की रस्म अदा की।  इस मौके पर गायत्री परिवार के क्षेत्रीय समन्वयक धर्मशाला आेंकार ठाकुर, जगदीश पुजारी, टीएस राणा, सहायक अभियंता राजेश्वर शर्मा, मुख्याध्यापिका राजकुमारी व स्नेहलता सहित छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App