सीएए प्रोटेस्ट पर योगी के बोल- कायर लोगों ने महिलाओं को आगे किया, पुलिस छोड़ेगी नहीं

By: Jan 23rd, 2020 3:55 pm

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश पुलिस अपने अंदाज में निपटेगी. यह दावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आगरा रैली के दौरान किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में सीएए के समर्थन में आयोजित रैली में कहा कि प्रदर्शनकारियों ने अब महिलाओं और बच्चों को आगे कर दिया है, लेकिन चिंता मत करो, सरकार और प्रशासन अपनी शैली में इसका हल ढूंढेगा. सभी को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन देश विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जो लोग सिमी और पीएफआई के बुलावे पर कल तक हर जगह आग लगा रहे थे, उन्हें अब यह पता चल गया है कि उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा, इसलिए उन्होंने अपनी महिलाओं और बच्चों को आगे कर दिया है. उन्होंने कहा कि अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है. चिंता मत करो! सरकार और प्रशासन अपनी शैली में इसका हल ढूंढेगा. सभी को अपनी बात रखने और विरोध करने का अधिकार है, लेकिन इसके बहाने देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की स्वतंत्रता किसी के पास नहीं है.’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App