सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

By: Jan 6th, 2020 12:02 am

 पंचकूला –हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर-28 स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया और ट्रीटमेंट के बाद पानी की गुणवत्ता को मापने वाले मीटर की रीडिंग नोट की। मुख्यमंत्री ने ट्रीटेड पानी की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि इस ट्रीटमेंट प्लांट में सेक्टर-23 से 28 तक के सेक्टरों का सीवरेज का पानी आता है और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के अनुसार इस प्लांट के माध्यम से साफ  करके यह पानी घग्गर नदी में डाला जाता है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्लांट से होने वाले साफ  पानी को घग्गर में न गिराकर शहर के विभिन्न पार्को व अन्य सेवाओं के लिए उपयोग में लाया जाए। उन्होंने शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास खाली जगह पर सब्जियां उगाने में इस पानी का उपयोग किया जाए। इससे खाली जमीन भी उपयोग में लाई जा सकेगी और बहुमूल्य पानी का भी प्रयोग किया जा सकेगा। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन अशोक खेत्रपाल, एचएसवीपी के एसई संजय चोपड़ा, एक्सईएन  एनके पायल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App