सुख-समृद्धि भरे साल के लिए मंदिरों में जयकारों के साथ नए साल का आगाज़।

By: Jan 1st, 2020 2:13 pm

नव वर्ष 2020 के पहले दिन बुधवार को देवभूमि हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में खूब जयकारे लगे और भक्तों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने अपने नए वर्ष का आगाज जिला कांगड़ा में भी प्रसिद्ध शक्तिपीठों सहित विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर माथा टेककर किया। नए वर्ष के उत्साह के साथ लोगों ने श्री चांमुडा मंदिर, कांगड़ा ब्रजेश्वरी व ज्वालामुखी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली। वहीं देश-विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में नए साल का स्वागत करने के लिए उत्साह से देश भर से पर्यटक पर्यटन नगरी धर्मशाला-मकलोडग़ंज पहुंचे। मंगलवार को देर रात पर्यटकों ने विभिन्न होटलों, रेस्तरां सहित अन्य स्थलों पर नए साल का इस्तकबाल हर्षोल्लास के साथ किया। वहीं इस बार नए वर्ष के मौके पर देवभूमि हिमाचल प्रदेश से इंद्रुनाग देवता पूरी तरह से रूठे हुए ही नजऱ आए, जिसके कारण पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश न होने से पर्यटक मायूस भी नजऱ आए। हालांकि नव वर्ष के पहले दिन धर्मशाला के मकलोडग़ंज, भागसूनाग मंदिर, धर्मकोट, नड्डी, डल लेक, दलाईलामा मंदिर, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में घूमने के साथ ही प्रसिद्ध मंदिरों में शीश भी नवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App