सुनेहत स्कूल में ‘हम फौजी इस देश के’

By: Jan 19th, 2020 12:20 am

वार्षिक समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने जमाया रंग, मुख्यातिथि ने बढ़ाया हौसला

देहरा गोपीपुर – सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुनहेत में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन से हुआ। सरस्वती वंदना के रूप में स्कूल के होनहारों ने पहली प्रस्तुति दी। इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने उड़दी वेख फुलकारी कनका दा रंग उड़या, हम फौजी इस देश की धड़कन है, नन्ही सी चिडि़या अंगना में फिर आजा रे और राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा एक से बढ़कर एक  धमाकेदार प्रस्तुतियों पर खूब तालियां बटोरीं। साथ ही स्कूली बच्चों ने कई  सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए व नशे के खिलाफ  और कन्या भ्रुण हत्या पर नाटक मंचन किया।  स्कूल के प्रधानचार्य त्रिलोक चंद शर्मा ने स्कूल की 2019.20 की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की सालाना गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को जानकारी देते हुए बताया  कि इस शैक्षणिक सत्र से स्कूल में इंग्लिश मीडियम भी शुरू कर दिया है और इस वर्ष स्कूल की एडमिशन में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है । उन्होंने कहा कि स्कूल की बिल्डिंग के ऊपर का हिस्सा अनसेफ  है व डीसी कांगड़ा को पहले ही इसकी रिपोर्ट की गई है। इस मौके पर एसबीआई की शाखा सुनहेत द्वारा स्कूली बच्चों को मुफ्त में कॉपी पेंसिल भेंट दी गई। कार्यक्रम में  बतौर मुख्यातिथि पहुंचे ब्राह्मण सभा अध्यक्ष देहरा मनोज कुमार भारद्वाज ने बच्चों को नशे से दूर रहने व खेलों और पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी। मनोज कुमार ने कहा कि स्कूल में बच्चों को जो भी आर्थिक सहायता चाहिए होगी वो हम प्रदान करेंगे।  श्री भारद्वाज,  सुशील शर्मा उपाध्यक्ष, पवन शर्मा बजरंगी विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष देहरा, सतीश ठाकुर उपमहाप्रबंधक हिमाचल पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा, महिंद्र सिंह राणा पोस्ट आफिसर, अध्यापकों व अभिभावकों सहित स्कूली बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App