सेक्टर-26 में तैनात एएसआई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

By: Jan 5th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ –शहर के सेक्टर-27-28 के चौक पर शुक्रवार रात हुए एक्सीडेंट में चंडीगढ़ पुलिस के एक एएसआई की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एएसआई सेक्टर-26 पुलिस लाइन से ड्यूटी खत्म कर रात करीब नौ बजे स्कूटर पर सवार हो अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह चौक के पास पहुंचा उसी दौरान अचानक से आए एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह बुरी तरह से घायल हो लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गया, जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल एएसआई को सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हादसे में गंभीर चोटें आने की वजह से उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सेक्टर-46 में रहने वाला मृतक एएसआई वीरेंद्र वशिष्ठ (57) चंडीगढ़ पुलिस लाइन में तैनात था। मामले में सेक्टर-26 थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सेक्टर-46 मैं पुलिस के सरकारी क्वार्टर में रह रहे 57 वर्षीय वीरेंद्र वशिष्ठ चंडीगढ़ पुलिस में बतौर एएसआई तैनात थे। उनकी ड्यूटी सेक्टर-26 पुलिस लाइन में थी। शुक्रवार रात वह अपनी ड्यूटी खत्म कर पुलिस लाइन से वापस सेक्टर 46 स्थित अपने घर आ रहे थे। जैसे ही वह 27-28 के चौक पर पहुंचे। उसी दौरान दूसरी तरफ  से आए एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह बुरी तरह घायल हो लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़े। वारदात के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीसीआर ने घायल एएसआई को सेक्टर 16 अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर सेक्टर-26 थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App