सेना का बूट लेकर स्टूडियो पहुंचे पाक मंत्री

By: Jan 16th, 2020 12:03 am

इस्लामाबाद – पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इनसाफ के नेता और वहां के जल मंत्री फियाल वावदा ने एक टीवी कार्यक्रम में ऐसी हकरत की, जिसके बाद वह वहां सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। वावदा कार्यक्रम में पाकिस्तान सेना के एक जवान का बूट (जूता) लेकर पहुंच गए और उसके जरिए विपक्षी पार्टियों  का मजाक उड़ाने लगे। पाकिस्तानी संसद में आर्मी एक्ट पास होने पर विपक्षी दलों के विरोध को लेकर वावदा ने जवाब के तौर पर टीवी कार्यक्रम के दौरान पीपीपी और पीएमएल-एन के नेताओं को सेना के जवान का जूता दिखाया, जिसके बाद विरोध में विपक्षी दलों के नेता शो छोड़कर चले गए। टीवी कार्यक्रम में बहस के दौरान सत्ताधारी पार्टी के मंत्री वावदा ने बूट को मेज पर रखते हुए पूर्व पीएम नवाज शरीफ के स्वास्थ्य को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस देश में चोरी करने और यहां से भागने के लिए नवाज शरीफ की पार्टी के लोगों को झुक कर इस जूते का सम्मान करना चाहिए। वह इतने पर भी नहीं रुके और आगे कहा कि आपको मैदान में जाकर इस बूट को चूमना चाहिए और इसका सम्मान करना चाहिए। आर्मी एक्ट के पास किए जाने पर विपक्षी दलों के विरोध को लेकर वावदा ने कहा कि अब वह बूट को अपने पास रखेंगे और हर टेलीविजन कार्यक्रम में दिखाएंगे, जहां उन्हें आमंत्रित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App