सेना दिवस पर शूरवीरों को हिमाचल का शत-शत नमन।

By: Jan 15th, 2020 1:42 pm

सेना दिवस के मौके पर कुछ ऐसे ही शब्दों के साथ हिमाचल ने याद किए वे तमाम शूरवीर, जिन्होंने देश पर मर मिटने कर हमें दिलाई आजाद सांसें। प्रदेश भर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों के परिवारों, पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। सुजानपुर में भूतपूर्व सैनिक लीग और सर्व कल्याणकारी संस्था के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विधायक राजेंद्र राणा ने मौके पर विधायक द्वारा वर्ष 1971, 61, 62 में जिन वीर सैनिकों ने लड़ाइयां लड़ी हैं, या सेना में कार्यरत रहे हैं, ऐसे करीब 1500 परिवारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सुजानपुर की श्रेया ठाकुर जो हाल ही में एक सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतकर लौटी हंै, उन्हें भी सम्मानित किया गया। वहीं, मंडी के पूर्व सैनिकों ने सेना दिवस बड़े उत्साह से मनाया। इस अवसर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया गया। इसके अलावा बिलासपुर में पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने सेना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के उन वीर सपूतों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यरोछावर कर किए।

,

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App