सेना भर्ती के जुनून में धांधली का दाग

By: Jan 20th, 2020 12:20 am

ऊना – इस सप्ताह ऊना मुख्यालय पर स्थित इंदिरा स्टेडियम में सेना भर्ती को लेकर हुए बवाल की खूब चर्चा रही। सैकड़ों युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया पर धांधली के आरोप लगाए। वहीं, गुस्साए युवाओं ने चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाई-वे जाम कर दिया था। वहीं, सेना की दौड़ प्रक्रिया के दौरान सोशल मीडिया में दौड़ का वीडियो भी खूब वायरल हुआ। इस दिन हिमाचल, पंजाब के युवाओं के लिए भर्ती थी, लेकिन कई युवाओं को मायूस होकर ही घर वापस ही लौटना पड़ा। कई युवाओं को निर्धारित समय तक गेट पर न पहुंचने पर एंट्री नहीं मिल पाई। हालांकि वायरल वीडियो से संबधित युवाओं को बाद में ढूंढ भी लिया गया, लेकिन इन युवाओं के भविष्य को देखते हुए उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। उधर, प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में इस सप्ताह ग्रेट खली ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेका और पूजा-अर्चना की। मंदिर में माथा टेकने के दौरान उनके प्रशंसकों की भीड़ मंदिर में उमड़ी रही। कई लोगों व युवाओं ने ग्रेट खली के साथ सेल्फी भी ली। वहीं, ग्रेट खली ने कहा कि उनका मन करता है कि वो बार-बार मां चिंतपूर्णी के दर्शनों को आएं। इनसान व्यर्थ के कामों में अपनी जिंदगी गुजार देता है, जबकि उसे अच्छे कार्यों के लिए भी समय देना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App