सोनिया जैसा बड़ा दिल नहीं

By: Jan 19th, 2020 12:04 am

दोषियों को माफ करने के सुझाव पर छलका निर्भया के माता-पिता की दर्द

नई दिल्ली –निर्भया गैंगरेप के दोषियों को माफी देने का सुझाव देकर वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह चौतरफा घिर गई हैं। निर्भया की मां के बाद अब उनके पिता ने भी इंदिरा पर हमला बोला है। पिता ने कहा कि उनके परिवार का इतना ‘बड़ा दिल’ नहीं है जितना कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का है। उन्होंने जयसिंह से माफी मांगने के लिए भी कहा, जो फांसी की सजा के खिलाफ अपने रुख के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि जयसिंह ने एक ट्वीट कर कहा था कि वह निर्भया की मां के दर्द से पूरी तरह अवगत हैं, लेकिन उन्हें सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करना चाहिए, जिन्होंने नलिनी को माफ कर दिया था और कहा था कि वह उसके लिए मौत की सजा नहीं चाहतीं। नलिनी श्रीहरन को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी। पिता ने कहा कि वह (इंदिरा जयसिंह) खुद औरत हैं। उन्हें अपने बयानों के लिए शर्मिंदा होना चाहिए और निर्भया की मां से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सात वर्षों से इस मामले को लड़ रहे हैं। हम आम आदमी हैं न कि नेता। हमारा दिल सोनिया गांधी जी जितना बड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता ही रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए जिम्मेदार है।

अगर भगवान भी आकर कहें- आशा माफ कर दो, तो भी माफ नहीं करूंगी

इससे पहले निर्भया की मां ने कहा था कि अगर भगवान भी आकर कहें- आशा दोषियों को माफ कर दो, तो मैं माफ नहीं करूंगी। उन्होंने पूर्व अडिशनल अटॉर्नी सॉलिसिटर जनरल इंदिरा जयसिंह के बयान पर तीखा हमला बोला कि विश्वास नहीं होता कि आखिर इंदिरा जयसिंह मुझे ऐसा सुझाव देने की हिम्मत कैसे कर सकती हैं। बीते सालों में सुप्रीम कोर्ट में उनसे कई बार मुलाकात हुई। उन्होंने एक बार भी हालचाल नहीं पूछा और आज वह दोषियों के लिए बोल रही हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App