सोलन अस्पताल को मिली महिला डाक्टर

By: Jan 29th, 2020 12:20 am

सोमवार को जनरल ओपीडी में संभाला पद् भार, लोगों को मिलेगी सुविधा

सोलन –क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में एक ओर महिला डाक्टर की नियुक्ति हुई है। इससे अब अस्पताल में रिक्त पड़े पदों को भरने की उम्मीदें जग गई हैं। अस्पताल में सोमवार को जनरल ओपीडी में महिला चिकित्सक ने पद्भार संभाल लिया है। इसको लेकर अब क्षेत्रीय अस्पताल में डाक्टरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और संख्या 24 पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार एमबीबीएस डा. भाविका शर्मा की नियुक्ति हुई है। इससे पहले इनकी नियुक्ति सोलन के साथ लगते नौणी में की गई थी, लेकिन अब इन्हें क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में लगाया गया है। बता दें कि प्रदेशभर में हाल ही में 200 डाक्टरों की नियुक्ति की गई है। इनमें से एक भी डाक्टर क्षेत्रीय अस्पताल को नहीं मिला था, लेकिन अब एक एमबीबीएस चिकित्सक की नियुक्ति क्षेत्रीय अस्पताल में की गई है।  इस कारण अस्पताल में सृजित किए गए अन्य पद खाली रह गए हैं। सरकार द्वारा हाल ही में प्रदेश भर में 200 चिकित्सक के पद भरे हैं। इसमें से 12 चिकित्सक जिला सोलन को मिले हैं। जिला के विभिन्न अस्पतालों में डाक्टरों के आने से, जहां बड़ी राहत मिली है, वहीं जिला का सबसे बडे़ क्षेत्रीय अस्पताल के हाथ खाली रह गए थे। इसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों की परेशानियां कम होने वाली नहीं थी। अस्पताल में कई बार डाक्टर छुट्टी, कोर्ट एविडेंस में तो कई बार चिकित्सक की वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त होते हैं। इससे मरीजों को बिना इलाज के ही लौटना पड़ता था, लेकिन इन परेशानियों का हल निकाल कर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भी एक चिकित्सक को भेजा है। गौरतलब हो कि क्षेत्रीय अस्पताल जिला का सबसे बड़ा अस्पताल है और यहां पर रोजाना 1500 से 2000 की ओपीडी रहती है। अस्पताल में डाक्टरों की कमी के कारण मरीजों को मजबूरन शिमला या पीजीआई चंडीगढ़ का रुख करना पड़ता है। वर्तमान की बात की जाए, तो अस्पताल में 27 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं। इससे पहले 22 पद थे। इस दौरान ओपीडी को देखते हुए दस एमबीबीएस चिकित्सकों के पद सृजित करने की मांग सरकार को की गई थी। इस मांग पर सरकार द्वारा केवल पांच पद सृजित किए थे, लेकिन पदों के सृजित होने के बाद भी यह पद खाली के खाली रह गए हैं।  इस बारे में डा. महेश गुप्ता चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ने कहा कि प्रदेश में नियुक्त किए गए 200 डाक्टर में से एक एमबीबीएस महिला डाक्टर ने क्षेत्रीय अस्पताल में ज्वाइन किया है। अब अस्पताल में डाक्टरों की संख्या 24 हो गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App