सौ करोड़ के दवा टेंडर में कूदीं 60 नामी कंपनियां

By: Jan 8th, 2020 12:30 am

शिमला  – सौ करोड़ के दवा टेंडर पर देश-विदेश स्तर की 60 कंपनियों के आवेदन आए हैं। दवा खरीददारी को लेकर हिमाचल के लिए ये काफी अच्छे संकेत मिले हैं कि पहली बार प्रदेश सरकार द्वारा दवा खरीददारी में कंपनियों के लिए डब्ल्यूएचओ की शर्त लगाई गई है, जिसमें इस बार टेंडर के लिए 60 कंपनियां सामने आई हैं। अब प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित कंपनियों की वेरीफिकेशन शुरू कर दी है। अगले सप्ताह तक विभाग द्वारा टेंडर फाइनल कर दिया जाएगा। विभाग के इस नए कदम से हिमाचल के अस्पतालों में डब्ल्यूएचओ और यूएसडीए की मान्यता वाली फर्में ही दवाएं उपलब्ध करवा पाएंगी। हिमाचल के स्वास्थ्य इतिहास में यह पहली बार ही हुआ है, जब दवाआें की सप्लाई में उन फर्मों को ही टेंडर में शामिल किया गया, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता प्राप्त हैं। अब जिन कंपनियों के आवदेन आए हैं, उसमें कई कपंनियां टॉप टेन फार्मा कंपनियों में भी शुमार हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा दवा गुणवत्ता को लेकर उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर हिमाचल सरकार ने बड़ी पहल की है। लिहाजा अब डब्ल्यूएचओ की शर्त पूरी करने वाली कंपिनयां ही टेंडर में भाग ले रही हैं। इस शर्त के शामिल होने से यह उम्मीद की जा सकती है कि अस्पतालों में अब गुणवत्ता युक्त दवाएं मरीजों को अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा सकेंगी।

उठ रहे थे कई सवाल

दरअसल हिमाचल में ये सवाल उठने लग गए थे कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही दवा खरीददारी में डब्ल्यूएचओ और यूएसडीए की मान्यता की शर्त शामिल क्यों नहीं की जा रही है। उधर, इस बात को लेकर हिमाचल सरकार भी गंभीर हुई, क्योंकि प्रदेश के अस्पतालों में जो दवाएं आ रही थीं, उनके सैंपल फेल हो रहे थे। इसमें अधिकतर कंपनियां हिमाचल में ही स्थापित हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App