स्टार अस्पताल ने रचा इतिहास

By: Jan 20th, 2020 12:02 am

महिलाओं ने वेरिएट्रिक सर्जरी के बाद की मॉडलिंग

जालंधर –वेरिएट्रिक सर्जरी के लिए प्रसिद्ध स्टार अस्पताल में वजन घटाने के ऑपरेशन के पश्चात महिलाओं ने मॉडलिंग कर इतिहास रच दिया। आमतौर पर यह मान्यता है कि मोटापे से शिकार लोगों को मॉडलिंग में हिस्सा लेने का अवसर नहीं दिया जाता, लेकिन अब वेरिएट्रिक सर्जरी इन लोगों को हर प्रकार की गतिविधियों तथा खेलों में हिस्सा लेने का अवसर दे रही है। इस मौके पर बोलते हुए बलजिंदर कौर ने बताया कि वह पहले प्लस साइज मॉडलिंग में हिस्सा लिया करती थीं, लेकिन अब उन्हें विश्वास है कि वह नॉर्मल मॉडलिंग में जल्द ही प्रोफेशनल तौर पर हिस्सा ले पाएंगी। पहले तेज चलने पर उनकी सांस फूलने लगती थी, लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है। अन्य मरीजों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद उनकी शुगर और हाई ब्लड प्रेशर अब खत्म हो गया है और वह अपनी जिंदगी आजादी से जी पा रहे हैं। वह मानते हैं कि उन्हें यह ऑपरेशन बहुत पहले ही करवा लेना चाहिए था, लेकिन दिमाग में ऑपरेशन के विरुद्ध ख्यालों के चलते उन्होंने इसका फैसला देर से लिया। दूसरे मरीजों के लिए उनका यही सुझाव था कि वह समय रहते इस ऑपरेशन को करवा कर अपने जिंदगी नए सिरे से शुरू करें और खुलकर जिएं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App