स्पोर्ट्स हब बनेगा हिमाचल

By: Jan 22nd, 2020 12:01 am

दिल्ली में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की बैठक में फैसला

कुल्लू   – पहाड़ के खिलाडि़यों के हौसले बुलंद करने के लिए हिमाचल को स्पोर्ट्स हब बनाने की कसरत शुरू हो गई है। इसे लेकर दिल्ली में मंगलवार को आयोजित युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के साथ हुई बैठक में फैसला लिया गया है। बैठक में खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। स्पोर्ट्स हब बनने से और अधिक बल खेलों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्पोर्स्ट्स हब बनाने से अकादमियां भी बनेंगी। आज हिमाचल के खिलाड़ी देश व विदेशों में जाकर हिमाचल का नाम रोशन कर रहे है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल हिमाचल में भी हों, इससे भी बल मिलेगा। वन मंत्री की मानें तो हिमाचल प्रदेश को स्पोर्ट्स हब बनाने के लिए  इन्वेंस्टर्स को भी बुलाया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द इस योजना पर मुहर लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल के खिलाडि़यों को उनके घर के पास ही बेहतर सुविधा मिले, इसे लेकर प्रदेश सरकार प्रदेश को स्पोर्ट्स हब बनाने को लेकर गंभीर ही नहीं है, बल्कि इस योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी भी कर दी है। गोविंद ठाकुर की मानें तो वह हिमाचल के खिलाडि़यों को बेहतर सुविधा देना चाहते हैं, जिसमें वर्ल्ड क्लास की सुविधा हों। उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली के भी अनेक खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल्लू-मनाली का नाम रोशन कर चुके हैं। पर्यटन की दृष्टि से भी कुल्लू-मनाली में सैलानियों की आवाजाही अधिक रहती है। इसी के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी खेलों के क्षेत्र में कई अपार संभावनाएं हैं। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक में विदेशों के भी इन्वेस्टर आए थे, जिनके साथ भी मंत्री ने चर्चा की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App