स्वच्छता सर्वेक्षण…दिल्ली से आई टीमों ने संजौली-ढली का किया निरीक्षण

By: Jan 28th, 2020 12:20 am

शिमला –शिमला शहर की सफाई का निरीक्षण इन दिनों जोरो शोरो से है। राजधानी कितनी साफ सुथरी है और यहां के लोग स्वच्छता को लेकर कितने जागरूक हैं, इसका आकलन करने के लिए केंद्र की दो टीमें शिमला पहुंच गई हैं। सोमवार को इन टीमों ने शहर के कई वार्डो सहित ढ़ल्ली संजौली वार्डो की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। सफाई के लिए कितने जागरूक है यह देखने के लिए दिल्ली से केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए दो टिमें शिमला पहुंची है। ऐसे में इन दिनों शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है। यानि की निमग की फाइल परीक्षा, यह परीक्षा केवल नगर निगम शिमला की ही नहीं बल्कि शहर की जनता की भी स्वच्छता परीक्षा है।  बताया जा रहा है कि  इस दोनों टीमों में करीब 15 सदस्य शामिल है। नगर निगम को सूचना दिए बिना ही यह टीमें गुपचुप शहर का निरीक्षण कर रही है। टीमों के सदस्य चुपचाप  सड़कों, रास्तों के अलावा पहाड़ी इलाके और नालों का भी निरीक्षण कर रही है। बता दे कि चार हजार से अधिक शहरों में सर्वेक्षणस्वच्छता सर्वेक्षण देश भर के करीब चार हजार शहरों में चल रहा है। यह सर्वेक्षण 31 जनवरी तक चलेगा। शिमला शहर लीग रैंकिंग में 21वें नंबर पर था, लेकिन अंतिम रैंकिंग इस निरीक्षण के बाद तय होगी। बीते साल शिमला 127वें नंबर पर था। नगर निगम ने इस बार सर्वेक्षण के लिए कड़ी तैयारियां कर रखी हैं। बर्फ बारी के बीच भी सफाई व्यवस्था पुख्ता रखने के हर संभव प्रयास किए गए हैं। सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, शौचालयों की सफ ाई पर चेक रखने के लिए नोडल अफ सर तैनात कर रखे हैं।  नगर निगम ने इस बार सर्वेक्षण के लिए कड़ी तैयारियां कर रखी हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण का निरक्षर करने आई टीम किस तरह की रिपोर्ट तैयार करती हैं इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App