हरिमन देंगे सेब उगाने की सीख

By: Jan 30th, 2020 12:01 am

महाराष्ट्र में इन्नोवेटिव फार्मर मीट आज, जुटेंगे देशभर के किसान

घुमारवीं – गर्म जलवायु के मुफीद सेब की वैरायटी तैयार करने वाले घुमारवीं के प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा देशभर के किसानों को सेब उगाने के टिप्स देंगे। हरिमन शर्मा महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 30 जनवरी से होने वाली इन्नोवेटिव फार्मर मीट में भाग लेंगे। तीन दिवसीय इस मीट में देशभर के किसान जुटेंगे। मीट में हिमाचल प्रदेश के बागबान हरिमन शर्मा किसानों को गर्म जलवायु में सेब उगाने की विधि बताएंगे। इससे गर्म जलवायु वाले राज्यों के किसान व बागबान भी सेब उगाकर आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। मीट में भाग लेने के लिए हरिमन शर्मा रवाना हो गये हैं। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला के श्री सिद्धगिरी कृषि विज्ञान केंद्र कनेरी में कृषि मंत्रालय इनोवेटिव फार्मर मीट का आयोजन करेगा। तीन दिनों तक चलने वाली इस मीट में देशभर के किसान भाग लेंगे। इसके लिए सेब उगाने के लिए प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा किसानों को इस संबंध में टिप्स देंगे। बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से संबंध रखने वाले प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा ने गर्म जलवायु में उगने वाली सेब की वैरायटी के पौधे महाराष्ट्र में रोपित किए थे, जिनका रिजल्ट बेहतर आ रहा है। इसके बाद अब इस मीट के लिए हरिमन को आमंत्रित किया गया है। बता दें कि घुमारवीं के पन्याला गांव के बागबान हरिमन शर्मा की गर्म जलवायु में उगने वाली सेब की वैरायटी एचआरएमएन-99 देशभर के 29 राज्यों में लहलहा रही है।

मिले हैं 15 अवार्ड

गर्म जलवायु में सेब उगाने के लिए हरिमन शर्मा को ‘दिव्य हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड’ सहित 15 राष्ट्रीय, 11 राज्य स्तरीय व पांच अन्य अवार्ड से सम्मानित० किया जा चुका है। इनमें राष्ट्रपति से द्वितीय राष्ट्रीय किसान पुरस्कार, अमित उद्यान अवार्ड, कृषक सम्राट पुरस्कार व फैलो अवार्ड आदि शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App