हिमपात के बाद… 270 सड़कों पर ब्रेक

By: Jan 30th, 2020 12:23 am

ताजा बर्फबारी के बाद अपर के इलाकों में मुश्किलें बढ़ीं, सड़कों पर पैदल चलना भी हुआ कठिन

शिमला  –ताजा हिमपात के बाद बुधवार को भी शिमला जिला के उपरी क्षेत्रों में हालत में सुधार नहीं हुआ। जिला की 270 सड़कें पूरी तरह से ठप पड़ी हैं। वाहनों की आवाजाही इन सड़कों पर नहीं हो रही है। इसके साथ ही परिवहन विभाग की बसों के पहिए भी ज्यादा बर्फबारी होने की वजह से रुक गए हैं, जिससे  अब इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग राजधानी से भी बिल्कुल कट गए हैं। हालांकि प्रशासन बाधित हुए मार्गों को खोलने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार भारी बर्फबारी के कारण जिला में अवरुद्ध मार्गों को खोलने तथा अन्य व्यवस्थाओं को सामान्य बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सभी संबद्ध विभागों द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिमला नगर में सभी मुख्य व संपर्क मार्ग खोल दिए गए हैं, जबकि शिमला ग्रामीण में अधिक बर्फ  वाले 24 संपर्क मार्ग ठियोग क्षेत्र में 60 संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। शिमला चौपाल मुख्य मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है, जबकि इस क्षेत्र में 52 संपर्क मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं। शिमला रोहडू मार्ग छोटे वाहनों के लिए सुचारू कर दिया गया है, जबकि रोहडू में 35 टिक्कर में 24 व चिढ़गांव में 25 अन्य संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। रामपुर मार्ग सुचारू किया गया है, जबकि इस क्षेत्र में 25 संपर्क मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं। कुमारसैन के तहत नारकंडा को छोटे वाहनों के लिए खोला गया है, जबकि इस क्षेत्र में 20 अन्य संपर्क मार्ग बंद हैं। रोहडू से डोडराक्वार तथा इस क्षेत्र के 20 अन्य संपर्क मार्ग भारी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हैं। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 105 जेसीबी तथा 25 अन्य मशीनें तथा श्रमिक सड़क मार्गों को खोलने के लिए दिन-रात युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। जिला में फिसलन भरी सड़कों पर रेत फेंकने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण व कुमारसैन में विद्युत आपूर्ति सामान्य बनी हुई है, जबकि ठियोग के मतियाना क्षेत्र में 01 डीटीआर, रामपुर में 25 डीटीआर, चौपाल क्षेत्र में 306 डीटीआर, रोहडू में 426 डीटीआर, जुब्बल में 313 डीटीआर तथा डोडराक्वार में 19 डीटीआर बंद होने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है, जिसे बहाल करने के लिए विभागीय अधिकारी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिमला ग्रामीण में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें बर्फ बाहुल्य क्षेत्रों में नहीं चलाई गई हैं, जबकि रामपुर के लिए बस वाया धामी भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि ठियोग, चैपाल, रोहडू, कुमारसैन व डोडराक्वार के लिए निगम की बसें नहीं चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला में पेयजल आपूर्ति सामान्य है तथा कहीं से भी किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना की सूचना नहीं आई है। शिमला नगर इसके आसपास व जिला के अन्य क्षेत्रों में सब्जी, दूध व ब्रैड की आपूर्ति सामान्य बनी हुई है तथा जिला के अन्य क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों से अपील की कि अधिक बर्फबारी की स्थिति में वाहन न चलाएं। भारी बर्फबारी अथवा तूफान आने पर वाहन को रोक दें, तथा अपनी फोग लाइट ऑन रखें। उन्होंने कहा कि ठंड से बचने के लिए पर्याप्त एहतियात बरतें तथा पर्यटक अपने साथ कंबल, गर्म कपड़े, गर्म पानी की बोतलें  आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

एमरजेंसी पर करें इन नंबर का प्रयोग

जिला प्रशासन ने लोगों से आह्वान किया है कि आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन सेल के हेल्पलाइन नंबर 1077 व दूरभाष नंबर 0177- 2800880- 2800881,  2800882- 2800883 पर संपर्क कर सकते हैं।

दोपहर बाद खुला लक्कड़ बाजार रोड

बता दें कि शिमला का लक्कड़ बाजार एरिया दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया। बर्फबारी की वजह से इस रोड पर फिसलन हो गई थी। फिसलन ज्यादा होने की वजह से प्रशासन ने सुबह के समय इसे वन-वे किया था, लेकिन शाम तक इस रोड को खोल दिया गया था।

सिटी में रात को हटाई बर्फ

बता दें कि राजधानी शिमला में बर्फबारी के बाद भी प्रशासन की मुस्तैदी देखने को मिली। शिमला सिटी में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए मंगलवार रात को ही सभी विभागों ने मिलकर कार्य किया। वहीं कर्मचारी तो रात तीन बजे ही शहर की सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य करने लगे थे। अहम यह है कि शिमला शहर की सभी सड़कें सुबह दस बजे से पहले ही खुल गई थीं। ऐसे में कार्यस्थल तक जाने वाले लोगों को भी कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App